किसानों ने रवन्ना शुरू करने की मांग को लेकर निकाली ट्रैक्टर रैली
सीकर किसानों ने सेकड़ो ट्रैक्टरों की शहर में रैली निकाली. किसानों के ट्रैक्टर का रवन्ना शुरू करने की मांग को लेकर अमराराम के नेतृत्व में किसानों का धरना लगातार पांचवें दिन भी जारी है. सीकर में किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली.
Sikar: सीकर किसानों ने सेकड़ो ट्रैक्टरों की शहर में रैली निकाली. किसानों के ट्रैक्टर का रवन्ना शुरू करने की मांग को लेकर अमराराम के नेतृत्व में किसानों का धरना लगातार पांचवें दिन भी जारी है. सीकर में किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली. जो खनिज विभाग के बाहर से शुरू होकर नवलगढ़ पुलिया, कल्याण सर्किल बजरंग कांटा, दो नंबर डिस्पेंसरी होते हुए वापस खनिज विभाग पहुंची.
किसान नेताओं का कहना है कि अभी तक सरकार ने फैसला नही किया है. ऐसे में अब वह आंदोलन को व्यापक करेंगे. माकपा के राज्य सचिव अमराराम ने कहा कि किसानों के ट्रैक्टर का रवन्ना शुरू करने की मांग को लेकर किसानों को पड़ाव डाले हुए आज पांचवा दिन है. सोमवार को प्रशासन ने मामले का हल निकालने को लेकर आश्वासन दिया था. लेकिन कोई निर्णय नहीं हुआ. जिसके बाद ट्रैक्टर रैली निकाली गई.
यह भी पढ़ें : 4 राज्य और 7 शार्प शूटर्स, Sidhu Moose wala की हत्या पर सबसे बड़ा खुलासा
जिसमें 300 से ज्यादा ट्रैक्टर शामिल हुए हैं. अमराराम ने कहा कि सरकार राज्यसभा चुनाव को लेकर होटल में बैठी है. उन्हें किसानों की समस्याओं से कोई लेना देना नही है. जिसके विरोध में यह लड़ाई जारी रहेगी. अमराराम ने कहा कि रैली तो केवल ट्रेलर है यदि सरकार और प्रशासन हमारी सुनवाई नहीं करता है, तो फिल्म भी देखने को मिल सकती है.
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें