फतेहपुर: शिवलिंग पर लगे शेषनाग को चोरी करने के आरोप में एक आरोपी गिरफ्तार
सीकर के फतेहपुर के अमृत नाथ आश्रम के आगे स्थित मुकनराम हरभजन सोनी ट्स्ट के शिवालय में गत दिनों भगवान शिव के शिवलिंग पर लगा चांदी का शेषनाग चोरी होने को लेकर फतेहपुर के देवडा स्कूल के पास रहने वाले अजय सोनी ने कोतवाली में शिवलिंग पर लगे साढे चार सौ ग्राम के चांदी के शेषनाग के चोरी हो जाने का मामला दर्ज करवाया था.
Fatehpur: शिवलिंग पर लगे शेषनाग को चोरी करने के आरोप में फतेहपुर कोतवाली पुलिस ने 1 जने को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
सीकर के फतेहपुर के अमृत नाथ आश्रम के आगे स्थित मुकनराम हरभजन सोनी ट्स्ट के शिवालय में गत दिनों भगवान शिव के शिवलिंग पर लगा चांदी का शेषनाग चोरी होने को लेकर फतेहपुर के देवडा स्कूल के पास रहने वाले अजय सोनी ने कोतवाली में शिवलिंग पर लगे साढे चार सौ ग्राम के चांदी के शेषनाग के चोरी हो जाने का मामला दर्ज करवाया था.
यह भी पढे़ं- हनुमान बेनीवाल के लिए गांव-गांव जाकर वोट मांग रही किन्नर सुशीला, वीडियो वायरल
कोतवाल कस्तूर वर्मा ने बताया कि कोतवाली पुलिस की एक टीम का गठन कर शिवलिंग पर लगे शेषनाग की चोरी करने के आरोपी की तलाश करने के लिए निर्देशित किया. मुकनराम हरभजन सोनी ट्स्ट की ओर से संचालित शिवमंदिर एवं धर्मशाला तथा कुआ स्थित है, शिवालय में पूजा करने वाले पुजारी शुभ पूजा करके अपने घर चला गया 21 अक्टूबर को पुजारी जब शाम को पूजा करने आया तो देखा कि शिवलिंग पर लगा चांदी शेषनाग भगवान शिव पर नहीं था और न ही वहां रखे कागजात मिले. पुलिस ने मामले को गंभीरता से चलते हुए तकनीकी एवं मुखबिर की सहायता से चोर की तलाश शुरु की.
मुखबिर की सूचना पर शेषनाग की चोरी करने के आरोप में देवडा स्कूल के समीप सुनारों के मोहल्ला निवासी कमल किशोर को उसके घर से गिरफतार किया गया. पुलिस की ओर से शेषनाग चोरी के आरोप में गिरफतार कमलकिशोर ने चांदी के शेषनाग को गला कर शीली बना ली गई. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें- दुल्हन को गाड़ी पर बिठाकर हवा में उड़ने लगा दूल्हा, फिर कार के ऊपर से कूदा दी बाइक, लोग बोले- नया प्यार है