COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Sikar: सीकर जिले के खंडेला कस्बे में करीब 1 वर्ष पूर्व व्यापारी से फिरौती मांगने के मामले में फरार चल रहे पांचवें आरोपी को गिरफ्तार करने में खंडेला पुलिस ने सफलता हासिल की है थाना अधिकारी सोहनलाल ने बताया कि कस्बे के सिनेमा हॉल के पास स्थित बालाजी टैक्सटाइल शोरूम पर फायरिंग कर दस लाख रुपए की फिरौती मांगने के पांचवें आरोपी लोकेश गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है.


पुलिस ने से पूर्व वारदात में शामिल अन्य 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया था लेकिन लोकेश गुर्जर वारदात के बाद से ही फरार चल रहा था. झुंझुनू जिले के सिंघाना थाना इलाके के डूमोली खुर्द निवासी आरोपी लोकेश के विरुद्ध जयपुर झुंझुनू सीकर वह हरियाणा राज्य के विभिन्न थानों में लूट, हत्या, डकैती व आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न संगीन धाराओं में 10 मुकदमें दर्ज है.


वारदात की हिस्ट्री


28 सितंबर को खंडेला कस्बे के सिनेमा हॉल के पास स्थित श्री बालाजी टैक्सटाइल शोरूम के काउंटर पर बैठे व्यापारी भुवनेश कुमार मोदी पर फायरिंग कर 1000000 रुपए की फिरौती की मांग करने का मुकदमा खंडेला थाने में परिवादी कैलाश चंद महाजन द्वारा दर्ज करवाया गया था जिसके पश्चात पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर वारदात में शामिल पांच आरोपियों को चिह्नित कर दबिश देना शुरू किया गया.


पुलिस टीमों द्वारा वारदात में शामिल विक्रम गुर्जर, सद्दाम हुसैन, राजेश भरगड व मनोज गुर्जर को बहरोड से गिरफ्तार कर जेल भिजवाया जा चुका है लेकिन वारदात में शामिल आरोपी लोकेश उर्फ योगेश फरार चल रहा था जिसे प्रोडक्शन वारंट पर केंद्रीय कारागार जयपुर से गिरफ्तार किया गया है.


ये भी पढ़ें- 


चौरासी में रात को परिवार के साथ बुजुर्ग ने खाया खाना, सुबह घर के पास पेड़ से लटका मिला शव!


राजस्थान में 2 घंटे ही कर सकेंगे दिवाली पर आतिशबाजी, इन जिलों में पटाखों पर लगा बैन