पहले खाया भर पेट खाना, जब होटल वाले ने मांगे पैसे तो फिर किया ये हाल
सीकर के रानोली इलाके में खाना खाने के बाद पैसे मांगने पर कुछ बदमाशों ने होटल में तोड़ फोड़ कर दी और होटल मालिक की खड़ी गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Dantaramgarh: सीकर के रानोली इलाके में खाना खाने के बाद पैसे मांगने पर कुछ बदमाशों ने होटल में तोड़ फोड़ कर दी और होटल मालिक की खड़ी गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
होटल मालिक ने मामले में एक नामजद और चार अन्य के नाम से रिपोर्ट दर्ज कराई है. रानोली थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार होटल संचालक अनिल कुमावत ने गोरियां त्रिलोकपुरा के बीच अवस्थित होटल पर बुधवार रात साढ़े दस बजे तीन लड़कों ने खाना खा लिया. पैसे मांगने पर होटल चलाना भूला देने की धमकी देकर चले गए. इसके बाद गुरुवार शाम को अचानक पांच लड़के होटल में आये और मारपीट करने लगे.
यह भी पढ़ें-बिहार से धूमधाम से ब्याह कर राजस्थान लाई दुल्हन, अब खा रही दर-दर की ठोकरें
दो लड़कों ने गाड़ी के शीशे तोड़कर उसे क्षतिग्रस्त कर दी. होटल में मारपीट कर के तोड़फोड़ कर दी। जाते वक्त मोबाइल नीचे पटक कर तोड़ डाला और गले की सोने की चेन लूट कर ले गए. घटना क्रम का पूरा मामला सीसीटीवी कैमरा में कैद है. मामले में पांच जनों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. मामले की जांच एएसआई शंकरलाल को सौंपी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
Reporter- Ashok Singh Shekhawat
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें