देर से समर्थकों के बीच पहुंचीं राजे ने कहा- आपका यह जोश अगले एक साल तक बना रहे
पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे श्रीमाधोपुर दौरे पर रहीं. इस दौरान उन्होंने शाकंभरी माता के दर्शन किए. राजे जयपुर से शाकंभरी माता के दर्शन के लिए बाय रोड निकली थीं, लेकिन सम्मान समारोह स्थल पर वह तय समय पर नहीं पहुंच पाई.
सीकर: पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे श्रीमाधोपुर दौरे पर रहीं. इस दौरान उन्होंने शाकंभरी माता के दर्शन किए. राजे जयपुर से शाकंभरी माता के दर्शन के लिए बाय रोड निकली थीं, लेकिन सम्मान समारोह स्थल पर वह तय समय पर नहीं पहुंच पाई. करीब तीन घंटे की देरी से वसुंधरा राजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंची. इस दौरान भारणी स्टैंड पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.देर से समर्थकों के बीच पहुंचीं वसुंधरा राजे ने सभा को संबोधित करते हुए कहा आपका यह जोश अगले एक साल तक बना रहे.
सम्मान समारोह स्थल पर सिंधिया के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, यूनिस खान, पूर्व चिकित्सा मंत्री बंशीधर बाजिया भी मौजूद रहे. ये सभी नेता राजे समर्थक हैं.सम्मान समारोह स्थल पर अजीतगढ़ प्रधान शंकर लाल यादव, नगर पालिका चेयरमैन हरिनारायण महंत सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: मुख्य न्यायाधीश आपके क्षेत्र से गुजर रहे हो, तो न्यायिक अधिकारी हाइवे पर खड़े नहीं रहेंगे- सीजे पंकज मिथल
राजे ने शाकंभरी माता के किए दर्शन
राजे ने मंच के माध्यम से कार्यकर्ताओं को कहा कि इस जोश को आने वाले 1 साल बाद तक बनाए रखना. कार्यकर्ताओं के सम्मान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शाकंभरी के लिए रवाना हो गई। यादव समाज, नगर पालिका भाजपा पार्षद, तथा कार्यकर्ताओं की ओर से वसुंधरा राजे को चुनरी ओढ़ाकर सम्मान किया गया.