Sikar: सैनी समाज की ओर से प्रदेश स्तरीय 11 सूत्री मांगों को लेकर 20 जून को सीकर जिला मुख्यालय स्थित रामलीला मैदान में विशाल आमसभा और महापंचायत का आयोजन किया जाएगा. आयोजन के बाद रैली निकालकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा. इसके बाद जिला कलेक्टर के नाम मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा. महापंचायत को लेकर समाज के लोगों की ओर से गांव गांव, ढाणी ढाणी जनसंपर्क कर महापंचायत में आने का निमंत्रण दिया जा रहा है. प्रदेश स्तरीय आव्हान पर 20 जून को राजस्थान के सभी जिलों में सैनी समाज की 11 सूत्री मांगों को लेकर महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है. महापंचायत के बाद आगामी दिनों में प्रदेश स्तरीय आंदोलन किया जाएगा. सैनी समाज संस्थान के जिला अध्यक्ष भंवरलाल गार्ड ने जानकारी देते हुए कहा कि लोगों से आह्वान किया जा रहा है कि उन्हें अपने बच्चों का भविष्य संवारना है तो वह एक दिन अपनी दुकानें और कार्य को छोड़कर समाज के इस कार्यक्रम में हिस्सा लें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- वकीलों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध, समस्त अदालतों में रखा कार्य का स्थगन


उन्होंने कहा कि लंबे समय से वे संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जा रहा है. जिसके कारण उन्हें इस महापंचायत करने के लिए आगे आना पड़ा. इसलिए अब वो रैली निकालेंगे. रामलीला मैदान में होने वाली महापंचायत में 50 हजार से ज्यादा लोग हिस्सा ले सकते है. इसके साथ ही अपनी - अपनी बात मंच के जरिए प्रशासन के सामने रखेंगे. उन्होंने बताया कि रामलीला मैदान में महापंचायत के बाद रैली के रुप में लोग कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे. जहां पर कलेक्टर को अपनी मांगों को लेकर अवगत कराएंगे. इसके साथ ही राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौपेंगे.


Reporter- Ashok Singh Shekhawat



अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें