Khatushyamji: खाटूश्यामजी में भक्तों को बेहतर सुविधा देने के लिए बैठक की गई. साथ जल्द से जल्द विकास कार्य पूरे करवाए जाएंगे. उन्होंने खाटू कस्बे में जाम यातायात व्यवस्था और पार्किंग पर विशेष ध्यान देने की बात कही.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी के साथ उन्होंने कहा कि हर श्याम भक्त खाटू श्याम जी से अपनी यादें लेकर जाता है. इसलिए हमारा पहला धर्म यह बनता है कि हर श्याम भक्तों को से अच्छा व्यवहार करें और हमारा व्यवहार हमारी पहचान बनाता है, बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने कहा की खाटूश्यामजी में चल रहे विकास कार्यों की हर 2 माह में समीक्षा होगी.


 इसी के साथ जल्द से जल्द विकास कार्य पूरे करवाए जाएंगे. उन्होंने खाटू कस्बे में जाम यातायात व्यवस्था और पार्किंग पर विशेष ध्यान देने की बात कही. इसी के साथ उन्होंने कहा कि हर श्याम भक्त खाटू श्याम जी से अपनी यादें लेकर जाता है. 


इसलिए हमारा पहला धर्म यह बनता है कि हर श्याम भक्तों को से अच्छा व्यवहार करें और हमारा व्यवहार हमारी पहचान बनाता है श्याम भक्तों को बेहतरीन सुविधा देने के लिए हमने अनेक विकास कार्यों पर समीक्षा की है, जो भी खाटूश्यामजी कस्बे में सेवादार तैनात किए जाएंगे उनको विशेष आई कार्ड भी उपलब्ध कराया जाएगा, इसी के साथ मंदिर कमेटी में प्रसाद एवं दर्शन कराने को लेकर कैसे बेहतरीन सुविधा हो इस पर भी चर्चा की गई है.


ये भी पढ़ें- Adi Purush: राजस्थान में फिल्म आदि पुरुष को बैन करने की मांग, DGP से मिला सर्व ब्राह्मण महासभा का दल