दांतारामगढ़ में रींगस रूट बस ने बाइक को मारी जबरदस्त टक्कर, पति-पत्नी सहित मासूम घायल
सीकर जिले के दांता रोड धूड ट्रेडिंग कंपनी के नजदीक दांतारामगढ़ से रींगस रूट बस ने बाइक के जबरदस्त टक्कर मार दी. इसमें बाइक सवार विजेश गढ़वाल, पत्नी हेमलता और 2 वर्षीय मानू गढ़वाल सिर में गंभीर चोट लगने से घायल हो गए.
Dantaramgarh, Sikar: सीकर जिले के खाटूश्यामजी थाना परिसर के पास दांता रोड धूड ट्रेडिंग कंपनी के नजदीक दांतारामगढ़ से रींगस रूट बस ने बाइक के जबरदस्त टक्कर मार दी. इसमें बाइक सवार विजेश गढ़वाल, पत्नी हेमलता और 2 वर्षीय मानू गढ़वाल सिर में गंभीर चोट लगने से घायल हो गए.
दांता से रींगस जा रही रूट बस टक्कर मार कर मौके से ड्राइवर बस को लेकर फरार हो गया. लोगों ने पीछा कर बस के नंबर लेकर पुलिस को उपलब्ध कराए.
यह भी पढे़ं- हनुमान बेनीवाल के लिए गांव-गांव जाकर वोट मांग रही किन्नर सुशीला, वीडियो वायरल
परशुराम महर्षि कॉलेज दांतारामगढ़ के संचालक और पूर्व जिला परिषद सदस्य सुरेश शर्मा ने मानवीय संवेदना दिखाते हुए सभी घायलों को अपने वाहन से खाटूश्यामजी सीएचसी पहुंचाया. तीनों घायल सड़क किनारे गिरे हुए थे. लोग वीडियो बना रहे थे दांता से आ रहे पूर्व जिला परिषद सदस्य शर्मा ने अपने वाहन से सीएचसी ले जाकर तीनों को भर्ती करवाकर प्राथमिक उपचार करवाकर परिजनों को सूचना दी. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए सीकर रेफर कर दिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार, संगरवा निवासी विजेश गढ़वाल अपने ससुराल पचार से बाइक पर पत्नी, बच्चे के साथ अपने गांव सांगरवा जा रहे थे. इसी दौरान खाटूश्यामजी पहुंचने पर धूड ट्रेडिंग कंपनी के पास रूट बस ने बाइक के टक्कर मार दी, जिससे राजेश, पत्नी और दो वर्षीय पुत्र घायल हो. अस्पताल में पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज किया.