लिफ्ट देने के बहाने युवक से सामूहिक कुकर्म, चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
जिले के नीम का थाना इलाके के पाटन थाना अंतर्गत लिफ्ट देने के बहाने एक युवक से सामूहिक कुकर्म का मामला सामने आया है. मामले में पाटन थाने में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
Neem ka Thana: सीकर जिले के नीम का थाना इलाके के पाटन थाना अंतर्गत लिफ्ट देने के बहाने एक युवक से सामूहिक कुकर्म का मामला सामने आया है. मामले में पाटन थाने में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
मामले में मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक मजदूरी कर अपने घर लौट रहा था तभी रास्ते में शराब के ठेके के पास बाइक सवार युवक ने घर छोड़ देने के बहाने उसे अपनी बाइक पर बिठा लिया. वहीं, उसे ले जाकर अपने दोस्तों के साथ उससे कुकर्म किया.
इसी के चलते वारदात के बाद आरोपियों ने उसे बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी. मामले में पीड़ित पुलिस थाने में चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी है, जिनकी पुलिस चलाश कर रही है.
वहीं, दूसरी ओर ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता और विधायक सुरेश मोदी को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.
रिफाइनरी का 51 प्रतिशत कार्य पूरा, अब तक 18936 करोड़ खर्च, मार्च 24 तक काम पूरा
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.