Sikar: उदयपुर में कन्हैयालाल टेलर की तालिबानी तरीके से हुई हत्या का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है. घटना के विरोध में आज सीकर में सर्व समाज की ओर से बंद का निर्णय किया गया था, जिसके बाद अल सुबह से ही आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी दुकाने और प्रतिष्ठान बंद रहे हैं. वहीं, शहर में हर चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बंद समर्थक राजेंद्र शर्मा ने बताया कि घटना के विरोध में गुरुवार को सैनी धर्मशाला में सर्व समाज की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें सभी की सहमति से आज बंद का निर्णय किया गया है. सुबह से ही ज्यादातर दुकानें बंद है.


राजेंद्र ने बताया कि धारा 144 को ध्यान में रखते हुए सामूहिक रूप से भीड़ न करके छोटी-छोटी टुकड़िया बाजारों में जाकर जो प्रतिष्ठान खुले हैं, उन्हें समझाइश कर बंद करवा रही हैं. उन्होंने ने बताया कि अब 4 जुलाई को सीकर में मौन जुलूस निकाला जाएगा, जिसमें जिले के हजारों लोग भी शामिल होंगे. वहीं, बंद के चलते पुलिस गश्त भी जारी है. 


सीकर के जाट बाजार कपड़ा मार्किट, बजाज रोड रेलवे स्टेशन, मार्ग पिपराली रोड का समस्त प्रतिष्ठान बंद हैं. मेडिकल स्टोर सहित अन्य आवश्यक सेवयों को छोड़कर सभी दुकान पूर्णतया बंद हैं. बंद पूरी तरह से शांतिपूर्वक है. वहीं, बंद के चलते पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद है. प्रशासन और पुलिस भी हर इलाके में नजर रखे हुए हैं. 


इंटरनेट शाम 5:30 बजे तक बंद
जिले में आज तीसरे दिन भी नेट बंद है. जयपुर संभागीय आयुक्त ने गुरुवार को आदेश जारी कर जिले में इंटरनेट सेवा शुक्रवार शाम 5:30 बजे तक बंद करने का निर्णय किया है. इंटरनेट बंद के चलते जिलेवासियों को ऑनलाइन पेमेंट समेत कई सुविधाओं के उपयोग में परेशानी हो रही है. 


यह भी पढ़ेंः Udaipur Murder Case: उदयपुर हत्याकांड को लेकर प्रतापगढ़ बंद, आरोपियों को फांसी की मांग


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें