Sikar: कोरोना के बाद राजस्थान के सीकर में 2 साल बाद तीज माता की शाही सवारी निकाली गई. सवारी शाम को रघुनाथ मंदिर से शुरू होकर नानी गेट, सालासर बस स्टैंड होते हुए पहुंची. सवारी में सैकड़ों की संख्या में युवतियां और महिलाएं शामिल हुई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भव्य सवारी में महिलाएं लहरिया के वस्त्र पहन कर शामिल हुई. वहीं, शाही अंदाज में घोड़ियों की सवारी गाजे-बाजे के साथ निकाली गई. तीज माता की सवारी शुरू होने के पहले रघुनाथ मंदिर में महिलाओं ने तीज माता के गीत गाए. साथ हीं, यहां माता की पूजा-अर्चना भी की गई. 


यह भी पढ़ेंः तीज की शाही सवारी में 150 कलाकार ने बिखेरी राजस्थान की लोक नृत्य की छटा


सांस्कृतिक मंडल के पदाधिकारी जानकी प्रसाद इंदौरिया ने बताया कि सांस्कृतिक मंडल सीकर द्वारा तीज माता की सवारी निकाली गई. इस दौरान लोगों ने तीज माता की पूजा की. वही भारी पुलिस जाब्ता तैनात रही. 


सांड ने तीन को किया घायल
तीज माता की सवारी के दौरान एक सांड घुस गया, जिससे अचानक अफरा तफरी मच गई. वहीं, आवारा पशु भी घूमते रहे और सांड के आने से अफरा तफरी मच गई, जिसमें तीन चार लोग को चोट आई है. 


सीकर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 


Aaj ka Rashifal: मंडे के दिन मकर राशि का भाग्य देगा साथ, मेष पर होगी धन की बरसात, जानें आज का राशिफल


अलवर में कावड़ियों से भरा टेंपो भिड़ा पेड़ से, मच गई चीख-पुकार, 11 घायल, 7 गंभीर घायल जयपुर रेफर