Khandela: सीकर जिले के खंडेला थाना इलाके के रामपुरा ग्राम पंचायत के ढूंढाणियां में खेत की तारबंदी तोड़ने की बात को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ विवाद लाठी भाटा जंग तक पहुंच गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोनों पक्षों के बीच खेत की तारबंदी उखाड़ने को लेकर हुए विवाद को शांत करवाने के लिए मौके पर पहुंची खंडेला थाना पुलिस के सामने ही दोनों पक्ष इतने आगबबूला हो गए की बात लाठी-भाटा जंग तक पहुंच गई. 


पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थर और लाठियां चली, जिसमें दोनों पक्षों की दो महिलाओं सहित कुल आठ लोग लहूलुहान हो गए, जिन्हें खंडेला के राजकीय चिकित्सालय लाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर पांच को सीकर रेफर कर दिया गया. 


यह भी पढ़ेंः गहलोत के पसंदीदा आईपीएस अधिकारी उमेश मिश्रा बने नए डीजीपी


थानाधिकारी सोहन लाल ने बताया कि मारपीट में एक पक्ष के राजेश, आरती, प्रभाती लाल, कालूराम व लोकेश और दूसरे पक्ष के मंगल, महेश व मंजू देवी घायल हो गए, जिनमें से प्रभाती लाल, लोकेश, मंगल, महेश व मंजू देवी की हालत गंभीर होने पर सीकर रेफर किया गया है.