Khatu Shyam Ji: राजस्थान के सीकर जिले के खाटूश्यामजी के विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम के वार्षिक लक्खी मेले के आगाज के पांचवें दिन जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव व पुलिस अधीक्षक करण शर्मा मय जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की टीमों के संग रींगस से बाबा श्याम का मन्नत का निशान लेकर श्रद्धालुओं के साथ 17 किलोमीटर की पदयात्रा कर बाबा श्याम के दरबार में पहुंचकर पूजा-अर्चना की. साथ ही, बाबा श्याम से 11 दिवसीय मेला सकुशल समापन की मनोकामनाएं मांगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान श्रीमाधोपुर उपखंड अधिकारी दिलीप सिंह, उपखंड अधिकारी व मेला मजिस्ट्रेट प्रतिभा वर्मा, थानाधिकारी सुभाष चंद्र यादव सहित जिले का प्रशासनिक अधिकारी साथ रहे. खाटू धाम तोरण द्वार पहुंचने पर सहायक मेला मजिस्ट्रेट विपुल चौधरी ने जिला कलेक्टर व एसपी का श्याम दुपट्टा ओढ़ाकर कर स्वागत किया. मंदिर प्रवेश द्वार पर एएसपी रतनलाल भार्गव ने अगवानी करते हुए स्वागत किया. गिरदावर मुखराम, पटवारी जगदीश प्रसाद बिजारणियां, नायब तहसीलदार श्रवण कुड़ी सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे. 


बातचीत में जिला कलेक्टर ने कहा कि बाबा श्याम के आने वाले श्रद्धालु सुगमता पूर्वक दर्शन कर रहे हैं. सुगम दर्शन व्यवस्था को लेकर जो व्यवस्थाएं की गई है, उनकी सभी श्रद्धालु सराहना कर रहे हैं. इसके साथ ही कहा कि इस बार श्रद्धालुओं की जो सुगम दर्शन व्यवस्थाएं की गई है, जिसके चलते कितनी ही भीड़ बढ़े चारण मेला मैदान व लखदात्तर मेला मैदान की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. दर्शन मार्ग से ही श्रद्धालुओं को दर्शन करवाए जाएंगे. 


रींगस से लेकर खाटू धाम तक पद मार्ग में सफाई व्यवस्था को लेकर विशेष जोर दिया. वहीं, खाटू धाम में भामाशाह द्वारा सहयोग करने वाले लोगों की एक बड़े बोर्ड पर नाम चस्पा कर तोरण द्वार पर लगाई जाए, जिससे श्रद्धालुओं के साथ-साथ भामाशाह भी विकास को लेकर आगे आएंगे. मेले के समापन के उपरांत शेष कार्य को भी पूर्ण करवाया जाएगा. 


यह भी पढ़ेंः पाली के इस शख्स ने बेटी को शादी में दिया चांदी का बेड और सोफा, विदाई में उड़ाई नोटो की गड्डियां