Khatu Shyam Ji: राजस्थान के सीकर जिले के खाटूश्यामजी में मास्टर प्लान प्रारूप 2041 को रद्द कराने की मांग को लेकर कस्बे की सत्संग भवन हैदराबाद धर्मशाला में बैठक आयोजित हुई. बैठक में प्रारूप का विरोध करते हुए सर्वसम्मति से आठ अगस्त गुरुवार को खाटूश्यामजी बाजार बंद करने की घोषणा की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके साथ ही इस प्रारूप के विरोध में चलने वाले आंदोलन को लेकर 51 सदस्यों की एक संघर्ष समिति बनाई गई है. बैठक में भाजपा नेता पवन पुजारी ने कहा कि इस प्लान से खाटूधाम उजड़ जाएगा इसलिए इसको खारिज कराने के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है. सभी कंधे से कंधा मिलाकर इस संकट की घड़ी में रूपरेखा तैयार करके इसको निरस्त करने की मांग करनी है. 


यह भी पढ़ेंः राजस्थान हुआ जलमग्न, मौसम विभाग ने इन जिलों में भारी बारिश रेड अलर्ट किया जारी


भाजपा प्रत्याशी गजानंद कुमावत ने कहा कि यह प्रारूप एक कम्पनी द्वारा बनाया गया. इसमें खाटूश्यामजी नगरवासियों का नुकसान है. हम सरकार के सामने पुरजोर विरोध करते हुए खाटूश्यामजी की एक इंच जमीन भी नहीं जाने देंगे. इस समय डबल इंजन की सरकार है और सरकार से वार्ता करके किसी का भी नुकसान नहीं होने दिया जाएगा. कुमावत ने कहा कि मैं संघर्ष समिति के साथ खड़ा हूं. 


नगरपालिका अध्यक्ष ममता मुंडोतिया ने कहा कि नगरपालिका खाटूश्यामजी आमजन के साथ है और इस प्रारूप को खारिज कराने के लिए प्रदेश सरकार से भी मिलेंगे. पार्षद छोटूराम शेरावत ने कहा कि यह प्रारूप यूआईटी एक्ट के तहत बनाया गया है और खाटूश्यामजी डी ग्रेड की नगरपालिका है इसलिए यह प्रारूप खारिज होना चाहिए. 


यह भी पढ़ेंः जयपुर में हरियाली तीज पर मिलेगी आधे दिन की छुट्टी


पार्षद ने कहा कि जब तक हम विरोध नहीं करेंगे तब तक हमारी कोई सुनवाई नहीं होगी इसलिए पहले कदम पर बाजार बंद करके सरकार के सामने विरोध दर्ज कराना चाहिए. बैठक में श्री श्याम मंदिर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मोहनदास चौहान,अशोक मिश्रा,पप्पू शर्मा, कालूराम स्वामी,नीरज खरतला, बहादुर शेषमा,ने भी अपने विचार रखे. इस दौरान बैठक में गुरुवार को बाजार बंद करने की घोषणा की गई. साथ ही एक संघर्ष समिति बनाने का निर्णय लिया गया.