PM Narendra Modi: जानें कितना अहम है पीएम मोदी सीकर दौरा, शेखावाटी की 21 सीटों पर नजर, क्या बदेगी फिजा..
PM Narendra Modi: पीएम नरेंद्र का सीकर दौरा काफी अहम है, एक तरफ सीकर से पीएम देश के को संबोधित कर रहे हैं, तो वहीं, दूसरी ओर शेखावटी को साधने का प्रयास भी कर रहे हैं,क्योंकि मामला 21 सीटों का है.
PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिशन मरुधरा पीएम मोदी आज आएंगे शेखावाटी की धरा पर मोदी शेखावाटी में बीजेपी की सियासी जमीन का करेंगे आंकलन प्रदेश की तुलना में अभी तक शेखावाटी में बीजेपी को नहीं मिल पाया है, आवश्यक समर्थन अब पीएम मोदी के इस दौरे से बीजेपी की शेखावाटी पर नजर ऐसे में शेखावाटी की 21 सीटों के साथ आसपास की विधानसभा सीटों को साधने की कोशिश अभी शेखावाटी में बीजेपी के पास 21 में से महज 3 सीटें हैं,
6 पर कांग्रेस का कब्जा
सीकर जिले की 8 विधानसभा सीटों में अभी-सभी पर कांग्रेस काबिज है, चूरू जिले की में 5 विधानसभा सीटों में से 3 कांग्रेस और 2 बीजेपी के पास है. वहीं,झुंझुनूं 7 विधानसभा सीटों में 6 पर कांग्रेस का कब्जा, वहीं मात्र 1 सीट सूरजगढ़ में बीजेपी है इनके अलावा जयपुर, नागौर,अलवर जिलों की विधानसभा सीटें भी होंगी प्रभावित शेखावाटी के अलावा आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आमजन को लाया जा रहा है.
पीएम मोदी समारोह स्थल पर किसानों को संबोधित कर रहे हैं, नरेंद्र सिंह तोमर केंद्रीय कृषि मंत्री ने साफा पहना कर स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री मनसुख मालवीय ने प्रतीक चिन्ह भेंट किया मनसुख मालवीय का संबोधन.
राजस्थान के सीकर जिले में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है, इस दौरान वे नौ करोड़ किसानों के खाते में दो-दो हजार की 'किसान सम्मान निधि'भी भेजेंगे.
ये भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी के राजस्थान दौरे से पहले सीएम गहलोत ने ट्वीट कर लिखी बड़ी बात, पोस्ट वायरल