लक्ष्मणगढ़: चोरी के मामले में दो बदमाश गिरफ्तार, पिकअप गाड़ी जब्त
लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र के सेवदा ढाणी निवासी रामनिवास ने नेछवा थाने में मामला दर्ज करवाया कि मेरी पिकअप गाड़ी 16 अक्टूबर की रात को घर के बाहर खड़ी थी, जिसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गए.
Laxmangarh: सीकर के लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र के सेवदा ढाणी निवासी रामनिवास ने नेछवा थाने में मामला दर्ज करवाया कि मेरी पिकअप गाड़ी 16 अक्टूबर की रात को घर के बाहर खड़ी थी, जिसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गए. नेछवा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की.
नेछवा थानाधिकारी बिमला बुडानिया ने बताया कि पुलिस टीम का गठन कर पिकअप गाड़ी चोरी के मामले में नागौर निवासी आईदान उर्फ राजू और सालासर निवासी विक्रम सिंह को दस्तयाब किया गया है, जिनके निशानादेही पर चोरी की पिकअप गाड़ी भी बरामद की गई है. थानाधिकारी बिमला बुडानिया ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है.
नेछवा थाना इलाके के सेवदा ढाणी निवासी रामनिवास ने मामला दर्ज करवाया कि 1 माह पहले मैंने एक पिकअप गाड़ी खरीदी थी, जो मेरे घर के बाहर खड़ी थी. 16 अक्टूबर की रात को अज्ञात चोरों ने पिकअप गाड़ी चोरी कर ले गए.
सीकर जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देश पर चोरी के मामले में नेछुआ थाना अधिकारी विमला बुडानिया के नेतृत्व में एएसआई भागीरथ प्रसाद, कांस्टेबल ताराचंद, कांस्टेबल सुमेर कुमार, कांस्टेबल मुकेश कुमार, कांस्टेबल श्रवण कुमार, कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार, सुनील कांस्टेबल सुनील कुमार और कांस्टेबल मदनलाल की टीम का गठन कर सीसीटी फुटेज खंगाले गए.
यह भी पढे़ंः आंखों ही आंखों में बात करते नजर आ रहे IAS अतहर और डॉ. महरीन, लोग बोले- परफेक्ट कपल
नेछवा थाना अधिकारी विमला बुडानिया ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए नागौर जिले के लोराली गांव निवासी आईदान उर्फ राजू और चूरू जिले के खोड़ा गांव निवासी विक्रम सिंह को दस्तयाब कर कड़ी पूछताछ की गई. इसके बाद दोनों बदमाशों की निशानदेही पर चोरी की गई पिकअप गाड़ी को बरामद किया गया है. बुडानिया ने बताया कि दोनों बदमाशों से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है, जिससे अन्य वारदात खुलने की संभावना है.