शहर में जलभराव के साथ मौसमी बीमारियां की समस्या को लेकर दिया ज्ञापन
बारिश के पानी और रोजमर्रा के उपयोग के बाद गंदे पानी की नालियों के ओवरफ्लो होने के कारण जगह-जगह जलभराव की समस्या से आमजन, व्यापारियों, विद्यार्थियों, महिलाओं और बच्चों को जूझना पड़ रहा है. गंदे पानी के कारण मौसमी बीमारियां और जल जनित संक्रमण होने का खचरा बढ़ गया.
Siker: शहर में जगह-जगह होने वाले जलभराव की समस्या के जल्द एवं स्थाई समाधान की मांग को लेकर सीकर व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष संजीव नेहरा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में बताया गया कि सीकर जिला मुख्यालय पर नवलगढ़ रोड, फतेहपुर रोड, पिपराली रोड, पुराना लोहारू बस स्टैंड, स्टेशन रोड, बजाज रोड, फतेहपुरी गेट आदि प्रमुख स्थानों सहित अनेक मोहल्ले और कॉलोनी में बारिश के पानी और रोजमर्रा के उपयोग के बाद गंदे पानी की नालियों के ओवरफ्लो होने के कारण जगह-जगह जलभराव की समस्या से आमजन, व्यापारियों, विद्यार्थियों, महिलाओं और बच्चों को जूझना पड़ रहा है.
गंदे व बारिश के पानी के कारण लोगों के जूते कपड़े तक गंदे होते है साथ ही गंदे पानी के कारण मौसमी बीमारियां और जल जनित संक्रमण होने से आम आदमी को स्वास्थ्य संबंधी खतरों का भी सामना करना पड़ रहा है. आमजन की समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए और जिला मुख्यालय को स्वच्छ और सौंदर्य करण को देखते हुए समस्याओं का जल्द एवं स्थाई समाधान करना चाहिए.
यह भी पढ़ें- 13 साल के बच्चे ने किया कुछ ऐसा की तारीफ करते नहीं थक रहे लोग, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
ज्ञापन में समस्या का जल्द समाधान नहीं होने पर सीकर व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों ने संघर्ष समिति बनाकर बड़ा जन आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है. इस दौरान महासंघ के संस्थापक रघुवीर सिंह चौधरी, महेंद्र काजला, उमेश कुमार शर्मा, मनोज कुमार, सहित अनेक व्यापारी मौजूद रहे.
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.