Sikar News: सीएम अशोक गहलोत ने सीकर को संभाग बनाने और नीमकाथाना को नया जिला बनाने की घोषणा कर बड़ी सौगात दी है, जिससे सीकर जिले में खुशी की लहर है. सभी ने पीसीसी चीफ गोविंद डोटासारा और मुख्य्मंत्री अशोक गहलोत को बधाई देते हुए आभार जताया. लोगों ने पटाखे छोड़कर खुशी मनाई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौरतलब है कि सीकर को संभाग बनाने की मांग पिछले करीब एक दशक से भी लंबे समय से चली आ रही थी, जिसे लेकर आंदोलन धरने हो चुके हैं. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा समेत सीकर के तमाम विधायक पिछले लंबे समय से सीएम से मांग कर चुके थे. हाल ही में सीकर में हुए शेखावाटी महोत्सव के समापन कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत शामिल होने आए थे. यहां डोटासरा ने खुले मंच पर सीएम के पास खड़े होकर कार्यक्रम में मौजूद जनता से सीकर की भाषा में पूछा था कि सीकर न संभाग चाय के. 


यह भी पढ़ें- Rajasthan : 19 या 17, राजस्थान में अब कितने नए जिले, अशोक गहलोत की घोषणा का गणित समझिए


मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ का आभार जताया
मीडिया से रूबरू होते हुए सीएम गहलोत ने खुद कहा था कि सीकर के लोगों की भावनाओं का आदर किया जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीकर को संभाग और नीम का थाना को जिला बनाने की घोषणा की. नीम का थाना को जिला बनाने की मांग को लेकर विधायक सुरेश मोदी जयपुर तक पैदल यात्रा कर चुके हैं. दोनों घोषणा पूरी होने पर सीकर जिले के कांग्रेसी नेताओं और आमजन ने खुशी मनाई और जश्न मनाया और सभी ने मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ का आभार जताया.


सीकर के लिए हुई अतिरिक्त घोषणाएं 
सीकर के लक्ष्मणगढ़ में आवासीय स्काउट विद्यालय खोला जाएगा. 
सीकर लक्ष्मणगढ़ के सरकारी कॉलेज जो यूजी से पीजी से क्रमोन्नत किया जाएगा. 
सीकर में सिन्थेटिक एथलेटिक्स ट्रैक का निर्माण करवाया जाएगा. 
लक्ष्मणगढ़ और नेछवा के सरकारी स्कूलों में खेल मैदान विकसित किया जाएगा. 
शाहपुरा धोद के उपस्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत किया जाएगा. 
दांतारामगढ़ के करड़ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला जाएगा. 
बाय और फागलवा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तब्दील किया जाएगा. 
रामगढ़ शेखावाटी के हॉस्पिटल में बेड की संख्या 30 से 50 की जाएगी. 
सीकर के खंडेला में चारोडा धाम से चामुंडा माता मंदिर तक 3 करोड़ की लागत से ढाई किलोमीटर की सड़क बनेगी. 
सीकर के नीमकाथाना में जाजीम मोहल्ला से रामपुरा सीमा तक 3.20 करोड़ की लागत से 4 किलोमीटर की सड़क बनेगी. 
सीकर के नीमकाथाना में पांचू खरकड़ा से डूंगा की नांगल वाया बंदरी की ढाणी तक 2.75 करोड़ की लागत से 5.5 किलोमीटर की सड़क बनेगी. 
सीकर के नीमकाथाना में दलतपुरा पर 5 करोड़ की लागत से 5 किलोमीटर की सड़क बनेगी. 
सीकर के सांवलोदा पुरोहितान से परडोली छोटी तक 1.5 करोड़ की लागत से 3.5 किलोमीटर की सड़क बनेगी. 
रामगढ़ शेखावाटी में बाईपास सड़क 14.40 करोड़ की लागत से 8 किलोमीटर बनेगी. 
सीकर के फतेहपुर में NH11 बलोद बड़ी - कायमसर - ताखलसर- ढाकास तक 6 करोड़ की लागत से 19 किलोमीटर की सड़क बनेगी. 
सीकर के खंडेला में NH52 ठीकरिया पशु चिकित्सालय के सामने से बावलियों की ढाणी तक 4 करोड़ की लागत से 13 किलोमीटर की सड़क बनेगी. 


यह भी पढ़ेंRajasthan News : नए जिले बनाने पर खाचरियावास बोले-सीएम गहलोत ने एक और छक्का मारा


 


यहां भी बनेंगी सड़कें
सीकर के खंडेला में में गढ़ी खानपुर से बालाजी नगर तक 1.80 करोड़ की लागत से 6 किलोमीटर की सड़क बनेगी. 
सीकर के खंडेला में टांक मोड SH83 से दूल्हेपुरा तक 3 करोड़ की लागत से 2.5 किलोमीटर की सड़क बनेगी. 
सीकर में दादिया से कटराथल तक वाया दिनारपुरा, झीगर की 10 किलोमीटर की सड़क 3 करोड़ की लागत से बनेगी. 
कोलिड़ा तारपुरा सड़क से बालाजी का नाड़ा तक 5 करोड़ की लागत से 18.5 किलोमीटर की सड़क बनेगी. 
बुटोली स्टैंड से राजपुरा मोड केरवालों की ढाणी तक 4.50 करोड़ की लागत से 16.9 किलोमीटर की सड़क बनेगी. 
जुराठड़ा से अभयपुरा मोड वाया देवनारायण मंदिर तक 1.70 करोड़ की लागत से 5.5 किलोमीटर की सड़क बनेगी. 
धोद में 10 करोड़ की लागत से 5 किलोमीटर बाईपास सड़क का निर्माण होगा. 
सीकर के नीमकाथाना में नीमकाथाना बाईपास ( SH37B ) में नीमकाथाना ने एलसी 80 पर 60 करोड़ की लागत से आरओबी का निर्माण होगा. 
सीकर के रामगढ़ शेखावाटी में बरसाती पानी की निकासी के लिए ड्रेनेज के काम के लिए 5 करोड़ की घोषणा. 
सीकर की प्रत्येक विधानसभा में आवश्यकतानुसार 40 हैंडपंप और 10 ट्यूबवेल का निर्माण होगा. 


पाटोदा में खोला जाएगा AEN ऑफिस 
सीकर के नीमकाथाना की कोला की नांगल में 33KV जीएसएस खोला जाएगा. 
सीकर के पाटोदा में बिजली विभाग का AEN ऑफिस खोला जाएगा. 
सीकर के बालेश्वर में पौधारोपण सहित अन्य काम होंगे. 
सीकर के खाटूश्याम मंदिर में श्रद्धालुओं के पहुंचने के लिए 32 करोड़ की लागत से डेडीकेटेड कॉरिडोर बनेगा. 
सीकर के खाटूश्याम मंदिर में पेनोरमा/आधारभूत सुविधाओं के लिए DPR बनाई जाएगी. 
लक्ष्मणगढ़ के लालासी और बऊ में पुलिस चौकी खोली जाएगी. 
सीकर की खंडेला नगरपालिका को उच्च श्रेणी में क्रमोन्नत किया जाएगा. 
सीकर के खंडेला में अधिशाषी अभियंता ( जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी ) कार्यालय खोला जाएगा. 
सीकर के लक्ष्मणगढ़ में अधिशाषी अभियंता ( सार्वजनिक निर्माण ) कार्यालय खोला जाएगा. 


इस साल बजट में हुई अन्य घोषणाएं
एज्यूकेशन क्षेत्र में घोषणा

सीकर जिले में यूथ हॉस्टल बनाया जाएगा. इसकी लागत करीब 75 करोड़ रुपए होगी. जिसकी क्षमता 100 लोगों की होगी. सावित्री बाई फुले वाचनालय डिजिटल लाइब्रेरी के साथ बनाया जाएगा. अजीतगढ़ में गर्ल्स कॉलेज खुलेगा. पॉलिटेक्निक कॉलेज में नॉन इंजीनियरिंग यूनिट शुरू होगी. नीमकाथाना और धोद में आईटीआई खोलेगी.


मेडिकल पर रहा फोकस
सीकर के मेडिकल कॉलेज में 30 करोड़ की लागत से ट्रॉमा सेंटर बनाया जाएगा. लक्ष्मणगढ़ के उप जिला हॉस्पिटल को जिला हॉस्पिटल में क्रमोन्नत किया जाएगा. नेछवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जिला हॉस्पिटल में क्रमोन्नत किया जाएगा. दांतारामगढ़ के मदनी में प्राथमिक स्वास्थ्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला जाएगा. कोटड़ा, बराल और देवगढ़ के उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवर्तित किया जाएगा.


बजट में पशुओं का भी रखा ध्यान
सीकर के रुलाना में पशु चिकित्सा उप केंद्र खोला जाएगा. खंडेला इलाके के कोटडी लुहारवास और ठिकरिया के पशु हॉस्पिटल को प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया गया. धोद, लक्ष्मणगढ़ में प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय को बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया गया है. पशुपालन ट्रेनिंग सेंटर और वेटरनरी कॉलेज खोला जाएगा.


सड़क-बिजली-पानी
सीकर जिले में करीब 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से नीमकाथाना, सीकर समेत कई विधानसभा क्षेत्रों में और सड़कों की रिपेयरिंग, कंस्ट्रक्शन का काम होगा.
नेछवा में इंडस्ट्रियल एरिया डवलप किया जाएगा.
लक्ष्मणगढ़ और श्रीमाधोपुर में 45- 45 करोड़ रुपए की लागत से सीवरेज और ड्रेनेज का काम होगा.
सीकर के कटराथल में 132kv का नया सब स्टेशन और नीमकाथाना के मंडोली में 33/11 केवी का जीएसएस बनाया जाएगा.
फतेहपुर में बिजली विभाग का एक्सईएन ऑफिस खोला जाएगा.
लक्ष्मणगढ़ में लव-कुश वाटिका डवलप की जाएगी.


खेल के लिए हुईं ये घोषणाएं
दांतारामगढ़ में खेल स्टेडियम बनाने की घोषणा
कोलिड़ा में फुटबॉल एकेडमी और सीकर में बास्केटबॉल एकेडमी शुरू होगी.


कोर्ट और पुलिस के लिए घोषणाएं
खंडेला और अजीतगढ़ में पुलिस डीवाईएसपी ऑफिस खोले जाएंगे.
नीमकाथाना की डाबला चौकी को पुलिस थाने में परिवर्तित किया जाएगा.
खंडेला के होद में नई पुलिस चौकी बनाई जाएगी.
सीकर में वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट कोर्ट
अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट
सीकर सिटी में अतिरिक्त एडीएम ऑफिस खोलने की घोषणा
फतेहपुर नगर पालिका को नगर परिषद में क्रमोन्नत किया गया है.


अन्य घोषणाएं
खाटूश्याम मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को रोडवेज की साधारण और एक्सप्रेस बसों में किराए में 50 परसेंट की छूट मिलेगी.
सीकर में फूड पार्क खोला जाएगा.
धोद में कृषि उपज मंडी खोली जाएगी.
बजट रिप्लाई में सीकर के लिए यह हुई थी घोषणा


मेडिकल व्यवस्थाएं
सीकर के धोद इलाके में गोठड़ा तगेलान, लक्ष्मणगढ़ के घिरणिया बड़ा, बीदसर, डूडवा और सकराय के उप स्वास्थ्य केंद्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत किया जाएगा. दांतारामगढ़ के सुरेरा में नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला जाएगा. लक्ष्मणगढ़ के गाड़ोदा और जेजुसर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत किया जाएगा. खंडेला और खाटूश्यामजी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को उप जिला अस्पताल में क्रमोन्नत किया जाएगा. सीकर के रींगस में ट्रॉमा सेंटर शुरू किया जाएगा.


सड़क व्यवस्थाएं
लक्ष्मणगढ़ में झाड़ेवा से मीलों की की ढाणी तक 13.26 करोड़ की लागत से 42 किलोमीटर की सड़क, झाझड़ से नेछवा रोड (स्टेट हाईवे 20) तक 7 करोड़ की लागत से 5.5 किलोमीटर की सड़क, खंडेला में 3.60 करोड़ की लागत से सलेदीपुरा से खटुंडरा तक 9 किलोमीटर की सड़क, सिमारला रोड से छोटा गुढ़ा तक 4 करोड़ की लागत से 10 किलोमीटर की सड़क, नीमकाथाना में थोई पीतमपुरी रोड से अहीरों की ढाणी गांधी स्कूल तक 90 लाख की लागत से 2 किमी की सड़क और दांता से खाटूश्यामजी तक 16 करोड़ की लागत से 16 किमी की सड़क बनाई जाएगी.


इसके अतिरिक्त लक्ष्मणगढ़ के डूडवा में बिजली विभाग के एईएन का ऑफिस, खंडेला के जाजोद और सीकर के गोकुलपुरा में नया पुलिस थाना, कृषि महाविद्यालय फतेहपुर में पीजी क्लासेज शुरू की जाएगी. सीकर में मिनी सचिवालय बनाया जाएगा. इसके अलावा नीमकाथाना की नगर पालिका को क्रमोन्नत किया जाएगा.