Neemkathana News, Sikar: सीकर जिले के नीमकाथाना इलाके के सदर थाना अंतर्गत मांकडी फाटक के पास रेलवे लाइन के समीप कच्चे रास्ते पर अज्ञात युवक का अर्धजला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर सदर थाना अधिकारी भंवर लाल कुमावत जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया ओर मामले की जांच शुरू कर दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूचना पर अतरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और पूरे मामले की जानकारी ली. डॉग स्क्वायड की टीम एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंचकर मौके से साक्ष्य जुटाए. वहीं, पुलिस आस-पास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई और पुलिस सिनाख्ती के प्रयास के रही है. 


जानकारी के अनुसार, मांकडी फाटक के पास रेलवे लाइन के समीप कच्चे रास्ते पर अज्ञात युवक का अधजला की सूचना वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को दी, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव सदर थाना अधिकारी भंवरलाल कुमावत ने जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और शव को नीमकाथाना जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. 


डॉग स्क्वायड एवं FSL टीम ने भी मौके पर पहुंचकर मौके से साक्ष्य जुटाए. पुलिस के अनुसार, युवक की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष है और रंग सांवला है. गले में तुवाल,  टी-शर्ट और जीन्स पेंट पहना हुआ है. मृतक के बदन के आधे कपड़े जले हुए हैं. शव की हालत देखकर यह संभावना जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव जलाने का प्रयास किया गया है. 


यह भी पढ़ेंः जालौर: पाकिस्तान से राजस्थान आती हैं ये टिड्डियां, सारी जीरे की फसल की चट


अतरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव ने बताया कि मांकडी फाटक के पास एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली. शव को जलाने का प्रयास किया गया. युवक के सिर में चोट के निशान भी हैं, जिस पर सूचना पर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई और आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.