फतेहपुर: शरद पूर्णिमा पर दो जांटी बालाजी के दर्शनों के लिए लगा तांता, राजेंद्र राठौड़ ने लगाई धोक
शरद पूर्णिमा के अवसर पर फतेहपुर के दो जांटी बालाजी मंदिर में चुरू विधायक राजेंद्र राठौड़ ने धोक लगाई
Fatehpur: सीकर जिले में फतेहपुर शेखावाटी के रामगढ़ रोड के समीप स्थित ऐतिहासिक श्री दो जांटी बालाजी मंदिर में शरद पूर्णिमा के अवसर पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. मंदिर कमेटी के दिनेश बोचीवाल ने बताया कि शरद पूर्णिमा के अवसर पर श्री बालाजी महाराज की प्रतिमा का फूलों से आकर्षक श्रृंगार कर विशेष पूजा अर्चना की गई . साथ ही छपन भोग का प्रसाद भी लगाया गया.
यह भी पढ़ें - BJP प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने CM गहलोत को दी 'सुलेमान' की संज्ञा, दिया यह बड़ा बयान
इस दौरान मंदिर परिसर की भी रंग बिरंगी विद्युत रोशनी से आकर्षक सजावट की गई. वहीं बालाजी महाराज के दर्शन के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओ का तांता लगा हुआ था. बाबा के जयघोष के जयकारों से मंदिर परिसर गूजायमान हो गया.
गौरतलब है कि शरद पूर्णिमा के अवसर पर दो जांटी बालाजी धाम मंदिर में भव्य मेले का आयोजन हो रहा है. शरद पूर्णिमा के अवसर पर शेखावाटी सहित अन्य प्रदेशों से भी श्रद्धालु दो जांटी बालाजी मंदिर में पहुंचकर बालाजी महाराज के दर्शन कर धोक लगाई. इस अवसर पर बालाजी महाराज की प्रतिमा का फूलों से आकर्षक श्रृंगार किया गया. वह इस दौरान मंदिर के प्रबंधक प्रभुदयाल बोचीवाल सहित अनेक गणमान्य जन भी उपस्थित थे.
खबरें और भी हैं...
राजस्थान में आने वाले दिनों में भी बारिश का दौर रहेगा जारी, तापमान में आएगी जबरदस्त गिरावट
पायलट के साथ भंवरलाल शर्मा ने की थी बगावत, फिर पलटी मार कर गहलोत के गुट में हो गए थे शामिल
नहीं रहे सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव, मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस