खाटू श्याम जी का वो भक्त, जो फट्टा लगाकर बेचता था सामान, आज बना गया `सुपरस्टार`
Khatu Shyam Ji: खाटू श्याम भक्त कन्हैया मित्तल को आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. आज उनका नाम देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फेमस है. इसी के चलते आज हम आपको उनकी कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं.
7 साल की उम्र में गाया पहला गाना
गायक कन्हैया मित्तल खाटू श्याम जी और सालासर बालाजी के भजन गाते हैं, जो देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी फेमस हैं. कन्हैया मित्तल बचपन से ही भजन गाते हैं. उन्होंने केवल 7 साल की उम्र में गाना गाना शुरू कर दिया था.
15 साल तक गाए फ्री में भजन
गायक कन्हैया मित्तल ने सबसे पहले भजन घर के पास एक मंदिर में हो रहे जगराते में गया था. उन्होंने सबसे पहले कभी राम बनकर कभी श्याम बनकर चले आना प्रभुजी चले आना भजन गाया था. इसके बाद उन्होंने 15 साल तक फ्री में भजन गाए.
पापा साइकिल पर बेचते थे नमकीन
गायक कन्हैया मित्तल बचपन से काफी गरीब थे. उनके पापा साइकिल पर नमकीन बेचते थे और कन्हैया मित्तल खुद फट्टा लगाकर समान बेचते थे. इस तरह उनका जीवन काफी संघर्ष भरा रहा.
आईपीएस बनने का था सपना
गायक कन्हैया मित्तल का सपना था कि वो आईपीएस बनें लेकिन उन्होंने भजन गाना शुरू किया तो लोगों ने उन्हें काफी प्यार दिया, जिसके बाद वो लगातार भजन गाने लगे.
खुद लिखें भजन
जानकारी के अनुसार, कन्हैया मित्तल ने साल 2015 के बाद फीस लेकर गाना शुरू किया. इसके बाद उन्होंने खुद लगातार श्याम बाबा और सालासर बालाजी के भजन लिखें.