लक्ष्मणगढ़: खड़ी गाड़ी से रूपए चुराने वाला पुलिस की गिरफ्त में, चोरी के रुपए भी बरामद किये
जिले के लक्ष्मणगढ़ विधानसभा की बलारां थाना पुलिस ने खड़ी गाड़ी से रुपए चुराने के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
Sikar: जिले के लक्ष्मणगढ़ विधानसभा की बलारां थाना पुलिस ने खड़ी गाड़ी से रुपए चुराने के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी से चुराए गए रुपए भी बरामद किए है. बलारां थाना अधिकारी बाबूलाल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि पालड़ी गांव निवासी ऋषिकेश ने थाने में मामला दर्ज करवाया की, डुडवा गांव की बाईपास पर वैन गाड़ी खड़ी कर किसी व्यक्ति का मैं इंतजार कर रहा था, इस दौरान गाड़ी से नीचे उतरने के बाद गाड़ी में रखे 19 हज़ार 500 सौ रूपए चोरी हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने लक्ष्मणगढ़ निवासी एक शख्स को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चुराए गए रुपए बरामद किए.
यह भी पढे़ं- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट
बलारां थानाधिकारी बाबूलाल मीणा ने बताया कि मामला दर्ज कर हैड कांस्टेबल मुकेश कुमार के नेतृत्व में कांस्टेबल अमित कुमार व राजेन्द्र कुमार की टीम का गठन किया. टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए, रूपये चुराने के मामले में लक्ष्मणगढ़ निवासी कैलाश कुमार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी है.
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढे़ं- अर्श से फर्श तक पहुंच सकता है इंसान, जब बृहस्पति चलेंगे उल्टी चाल, जानें अपनी राशि पर असर
यह भी पढे़ं- यहां देखिए उर्फी जावेद के अब तक के सबसे बोल्ड वीडियोज, एक में तो बंद कर लेंगे आंखें
यह भी पढ़ें: खाद्य सुरक्षा योजना में नए आवेदन लेकर भूली सरकार, 27 हजार 865 लोग लाभ मिलने का इंतजार