Fatehpur: सीकर के फतेहपुर पंचायत समिति में जनसुनवाई का आयोजन हुआ. पंचायत समिति सभागार में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में लोगों ने विभिन्न समस्याओं से अधिकारियों को अवगत करवाकर समाधान करने का आग्रह किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंचायत समिति सभागार में आयोजित जनसुनवाई में बिजली पानी साफ-सफाई सहित अनेक समस्याओं को लेकर अनेक जनप्रतिनिधियों ने पदअधिकारियों को पत्र दिया. आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी दयानंद रूयल, तहसीलदार फारूक अली, पालिकाध्यक्ष मुस्ताक नजमी सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे.


आयोजित जनसुनवाई में लोगों और जनप्रतिनिधियों ने समस्याओं से अवगत करवाते हुए समाधान की मांग की. जन सुनवाई में कई जन प्रतिनिधियो ने कहा कि समस्याओं को लेकर अवगत करवाने के बाद भी समाधान नहीं होते है, तो ऐसी जन सुनवाई का क्या मतलब है. पिछली बार भी अनेक समस्याओं को लेकर अवगत करवाया गया, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ, जिस पर उपखंड अधिकारी ने सबंधित अधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि जन सुनवाई में आने वाली शिकायतों को निराकरण किया जाए. 


यह भी पढ़ेंः Dhan Prapt Karne ke Upay: अगर होना चाहते हैं मालामाल तो, रोटी बनाते हुए कर लें बस ये छोटा सा काम


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें