Sikar News: दो दिन की दीपावली, छह दिन का दीपोत्सव सिकर में त्योहार की धूम
तिथियां के फेर में उलझी दीपावली इस बार 2 दिन होने के कारण दीपोत्सव का पर्व भी दो दिन अमावस्या होने के कारण 6 दिन तक मनाया जाएगा.
Sikar News: तिथियां के फेर में उलझी दीपावली इस बार 2 दिन होने के कारण दीपोत्सव का पर्व भी दो दिन अमावस्या होने के कारण 6 दिन तक मनाया जाएगा. जहां धनतेरस पर मां लक्ष्मी पहले दिन स्वर्ण कारोबारियों सहित अन्य व्यापारियों दिन बाजारों पर महर रही तो वहीं आज छोटी दिवाली और कल यानी गुरुवार को दिवाली का मुख्य पर्व सीकर में मनाया जा रहा है. आज घर और बाजार रंगों व सतरंगी रोशनियों से सराबोर हो चुका है. बाजारों में लगातार दीपावली की खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है. लोगों भीड़ से बाजार गुलजार नजर आ रहे हैं. इसबार छ दिवसीय दीपोत्सव पर बाजारों में खरीदारों की काफी भीड़ रहने वाली है. दीपावली के पर्व को लेकर बाजार में खरीदारी करने वाले लोगों में भी काफी उत्साह है नजर आया.
छह दिन यूं चलेगा पर्व...
पंडित दिनेश मिश्रा ने का कहना हे कि सीकर में दीपोत्सव का पर्व इस बार छह दिन चलेगा. इसमें दिवाली के बाद एक दिन का विश्राम काल रहेगा. बीते दिन मंगलवार को धनतेरस का पर्व मनाया गया. वहीं आज भी दोपहर तक बुध धनतरेस रही. इसके बाद आज शाम को छोटी दिवाली और नरक चतुर्दशी का दीपदान होगा. कल गुरुवार को सुबह रूप चतुर्दशी के स्नान के बाद शाम को दिवाली मनाई जाएगी. कार्तिम मास की अमावस्या का स्नान- दान एक नवंबर को होगा. दो नवंबर को गोवर्धन पूजा व अन्नकूट, दो नवंबर के बाद तीन नवंबर को भाई दूज व कायस्थ समाज का दावत पूजन के साथ पर्व का समापन होगा
दिवाली के अगले दिन अमावस्या स्नान
दिवाली की अमावस्या इस बार दो दिन रहेगी. ये गुरुवार दोपहर 3.54 बजे से शुक्रवार शाम 6. 16 बजे तक रहेगी. प्रदोष व रात्रिकालीन पर्व होने की वजह से दिवाली तो गुरुवार को मनाई जाएगी, लेकिन अमावस्या का स्नान व दान-पुण्य शुक्रवार को होगा. अमावस्या की वजह से गोवर्धन पूजा व अन्नकूट का पर्व नहीं मनेगा.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!