Sikar: सीकर राजस्थान वर्कर्स रोडवेज यूनियन सीटू बैनर तले मीटिंग की.इन नीतियों को कर्मचारी बर्दाश्त नहीं करेगा कर्मचारी को समय पर वेतन चाहिए और कर्मचारी द्वारा ड्यूटी करने के आने के बाद 8 से 9 घंटे का रेस्ट चाहिए उसके बाद ही ड्यूटी पर भेजें और 10, 15 जो कर्मचारी है जिनको फ्री कर रखा है कुछ कर्मचारियो पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान वर्कर्स रोडवेज कर्मचारी यूनियन सीटू के प्रदेश उपाध्यक्ष रामदेव सिंह ने बताया कि लंबे समय से कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन को मांगपत्र दिया गया था लेकिन आज तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं की है, उन्होने आरोप लगाया कि मैनेजमेंट दमन की कार्रवाई करने पर उतारू है नीतियां का विरोध किया.


मांगपत्र दिया जिसमे सब के साथ समानता का व्यवहार करने की मांग की. सब को समय पर अवकाश दो और सब की समय पर ड्यूटी लगाई जाए. यह मांग की तो यूनियन के 5 नेताओं का निलंबन उनका दूरदराज के जिलों में स्थानांतरण करवा दिया. इसके साथ ही कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज करवा दिया गया. फैसलों के खिलाफ हमने उच्चतम न्यायालय में अपील की जिसमें उच्चतम न्यायालय ने स्थानांतरण को निरस्त कर दिया. जो पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया था.


उसमें भी एफआर लगा दी गई है आरोप लगाए कि प्रशासन की गलत नीतियों को लिए चेताने के लिए बैठक का आयोजन किया गया है. प्रशासन और डिपो मैनेजर की मैडम को चेताने के लिए बैठक का आयोजन किया है. उनको हम बताना चाहते हैं कि यह जो प्रशासन की नीति है वह कर्मचारी विरोधी नीतियां हैं, इन नीतियों को कर्मचारी बर्दाश्त नहीं करेगा.


कर्मचारी को समय पर वेतन चाहिए और कर्मचारी द्वारा ड्यूटी करने के आने के बाद 8 से 9 घंटे का रेस्ट चाहिए उसके बाद ही ड्यूटी पर भेजें और 10, 15 जो कर्मचारी है आज गाड़ियों की हालत खराब है गेराजकी हालत खराब है. इन सभी मांगों को लेकर आज हमने बैठक का आयोजन किया है. अगर मांगे नहीं मानी गई तो आंदोलन किया जाएगा.


यह भी पढ़ें- Divya Mittal: दिव्या मित्तल को अजमेर न्यायालय ने 50-50 हजार रु. के मुचलके पर दी राहत, अभी रुकना पड़ेगा जेल पर ही