राजस्थान वर्कर रोडवेज यूनियन के बैनर तले कर्मचारियों की बैठक, सीकर में 14 सूत्री मांगों को लेकर हुआ मंथन
Sikar: सीकर राजस्थान वर्कर्स रोडवेज यूनियन सीटू के बैनर तले आज रोडवेज कर्मचारियों ने रोडवेज परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें कर्मचारियों की 14 सूत्री मांगों को लेकर बैठक में चर्चा की गई. कर्मचारियों की मांग है की यह जो प्रशासन की नीति है वह कर्मचारी विरोधी नीतियां हैं.
Sikar: सीकर राजस्थान वर्कर्स रोडवेज यूनियन सीटू बैनर तले मीटिंग की.इन नीतियों को कर्मचारी बर्दाश्त नहीं करेगा कर्मचारी को समय पर वेतन चाहिए और कर्मचारी द्वारा ड्यूटी करने के आने के बाद 8 से 9 घंटे का रेस्ट चाहिए उसके बाद ही ड्यूटी पर भेजें और 10, 15 जो कर्मचारी है जिनको फ्री कर रखा है कुछ कर्मचारियो पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया है.
राजस्थान वर्कर्स रोडवेज कर्मचारी यूनियन सीटू के प्रदेश उपाध्यक्ष रामदेव सिंह ने बताया कि लंबे समय से कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन को मांगपत्र दिया गया था लेकिन आज तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं की है, उन्होने आरोप लगाया कि मैनेजमेंट दमन की कार्रवाई करने पर उतारू है नीतियां का विरोध किया.
मांगपत्र दिया जिसमे सब के साथ समानता का व्यवहार करने की मांग की. सब को समय पर अवकाश दो और सब की समय पर ड्यूटी लगाई जाए. यह मांग की तो यूनियन के 5 नेताओं का निलंबन उनका दूरदराज के जिलों में स्थानांतरण करवा दिया. इसके साथ ही कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज करवा दिया गया. फैसलों के खिलाफ हमने उच्चतम न्यायालय में अपील की जिसमें उच्चतम न्यायालय ने स्थानांतरण को निरस्त कर दिया. जो पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया था.
उसमें भी एफआर लगा दी गई है आरोप लगाए कि प्रशासन की गलत नीतियों को लिए चेताने के लिए बैठक का आयोजन किया गया है. प्रशासन और डिपो मैनेजर की मैडम को चेताने के लिए बैठक का आयोजन किया है. उनको हम बताना चाहते हैं कि यह जो प्रशासन की नीति है वह कर्मचारी विरोधी नीतियां हैं, इन नीतियों को कर्मचारी बर्दाश्त नहीं करेगा.
कर्मचारी को समय पर वेतन चाहिए और कर्मचारी द्वारा ड्यूटी करने के आने के बाद 8 से 9 घंटे का रेस्ट चाहिए उसके बाद ही ड्यूटी पर भेजें और 10, 15 जो कर्मचारी है आज गाड़ियों की हालत खराब है गेराजकी हालत खराब है. इन सभी मांगों को लेकर आज हमने बैठक का आयोजन किया है. अगर मांगे नहीं मानी गई तो आंदोलन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Divya Mittal: दिव्या मित्तल को अजमेर न्यायालय ने 50-50 हजार रु. के मुचलके पर दी राहत, अभी रुकना पड़ेगा जेल पर ही