Rajasthan News: राजस्थान के सीकर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्‌यालय में 25 सितंबर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और राज्यपाल हरिभाऊ बागडे़ आएंगे. पंडित दीनदयाल उपाधाय की 108 वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दोपहर 3.05 बजे पंडितजी की प्रतिमा का अनावरण और जान उद्‌यान का लोकार्पण करेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: राजस्थान के इन इलाकों में तेज बारिश का अलर्ट



विश्ववि‌द्यालय के कुलपति प्रो डॉ. अनिल कुमार राय ने बताया कि उपराष्ट्रपति तीन बजे ''एक पेड़ मां के नाम'' कार्यक्रम के तहत पौधारोपण करेंगे. पंडित दीनदयाल उपाध्याय अवतरण दिवस समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल हरिभाऊ बागडे़ करेंगे. 


 



विशिष्ट अतिथि उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा और एफारम मानव दर्शन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान नई दिल्ली के अध्यक्ष डॉ. महेश चन्द्र शर्मा होंगे. इस अवसर पर दीप प्रज्वलन करेगे. पंडित दीनदयाल उपाध्याय अवतरण दिवस समारोह को पौने चार बजे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और राज्यपाल हरिभाऊ बागडे़ संबोधित करेंगे. 


 



विशिष्ट अतिथि उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद वैरवा एवं डॉ. महेश चन्द्र शर्मा भी विचार व्यक्त करेंगे. इससे पहले 24 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाधाय की जयंती के उपलक्ष्य में 24 सितंबर को प्रातः 10 बजे से राष्ट्रीय विचार संगोष्ठी होगी. भारतीय ज्ञान परंपरा के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय'' विषय संगोष्ठी को वि‌द्वतज्जन संबोधित करेंगे. 


 



संगोष्ठी में उद्घाटन सत्र के अलावा तीन सत्र होंगे. मुख्य अतिथि एकात्म मानव दर्शन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान नई दिल्ली के अध्यक्ष डॉ. महेश चन्द्र शर्मा और विशिष्ट अतिथि राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण जयपुर के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत होंगे. 


 



अध्यक्षता पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति समारोह समिति के जयपुर के अध्यक्ष प्रो. मोहन लाल छीपा करेंगे. राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति समारोह समिति के जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में होगा. 


 



इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय पर शोध सार प्रस्तुति और वैदिक वाग्विद्या और पंडित जी पर केंद्रित प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा. संगोष्ठी का उ‌द्देश्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 108वीं जयंती के उपलक्ष्य में उनके विचारों, दर्शन को समकालीन संदर्भ में समझाने और उनका सम्मान करने का महत्वपूर्ण प्रयास है.