सीकर न्यूज: भाजपा द्वारा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी करने के बाद कांग्रेस ने भी प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी. जिसमें नीम का थाना से विधायक सुरेश मोदी पर कांग्रेस ने विश्वास जताते हुए उन्हें दूसरी बार नीम का थाना के लिए दावेदार बनाया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नीम का थाना से विधायक सुरेश मोदी को प्रत्याशी बनाने के बाद विधायक आवास पर कार्यकर्ताओं की भीड़ देखने को मिली. कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर आतिशबाजी की गई. इसके साथ ही विधायक सुरेश मोदी को मिठाई खिलाकर और माला पहनाकर उन्हें बधाई दी.इस दौरान विधायक सुरेश मोदी ने टिकट मिलने पर कांग्रेस पार्टी का आभार जताया. 


बता दें नीमकाथाना से विधायक सुरेश मोदी पिछली बार भाजपा के प्रेम सिंह बाजोर को करीब 12000 से अधिक वोटों से हराकर विजय हुए थे. इस बार भी नीमकाथाना में भाजपा से प्रेम सिंह बाजोर को प्रत्याशी बनाया तो वहीं कांग्रेस में सुरेश मोदी को प्रत्याशी बनाया गया.


बता दें नीमकाथाना से विधायक सुरेश मोदी पिछली बार भाजपा के प्रेम सिंह बाजोर को करीब 12000 से अधिक वोटों से हराकर विजय हुए थे. इस बार भी नीमकाथाना में भाजपा से प्रेम सिंह बाजोर को प्रत्याशी बनाया तो वहीं कांग्रेस में सुरेश मोदी को प्रत्याशी बनाया गया.


बता दें कि कांग्रेस के सियासी गलियारे से बड़ी खबर सामने आई. कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी. कांग्रेस ने जहां बीकानेर पश्चिम से बीडी कल्ला को टिकट दिया है तो वहीं झुंझुनू से विजेंद्र सिंह ओला उम्मीदवार बनाए गए हैं. वहीं नवलगढ़ से राजकुमार शर्मा एक बार फिर किस्मत आजमाएंगे. इसके अलावा नीम का थाना से सुरेश मोदी को टिकट दिया गया है, तो वहीं सिविल लाइन से प्रताप सिंह खाचरियावास एक बार फिर चुनावी मैदान में दिखाई देंगे.


साथ ही आदर्श नगर से रफीक खान तो बानसूर से शकुंतला रावत एक बार फिर उम्मीदवार बनी है. वहीं रामगढ़ से जुबेर खान और डीग से विश्वेंद्र सिंह रिपीट किए गए हैं. साथ ही महुआ से ओमप्रकाश हुडला को टिकट दिया गया है. जबकि दौसा से मुरारी लाल मीणा और लालसोट से प्रसादी लाल मीणा को उम्मीदवार बनाया गया. पुष्कर से नसीम अख्तर इंसाफ को टिकट दिया गया है, तो केकड़ी से रघु शर्मा उम्मीदवार बने है.


ये भी पढ़ें


राजस्थान न्यूज: बच्चों पर दादा जी जमकर चिल्लाए, पिता को पता चला तो हुई मारपीट


राजस्थान चुनाव: कांग्रेस से टिकट की मांग को लेकर इस समाज ने ठोकी ताल,दी ये चेतावनी


राजस्थान न्यूज: गाड़ी में सवार पूर्व चिकित्सा राज्यमंत्री बाजिया की कार दुर्घटनाग्रस्त,नीलगाय आने की वजह से हुआ हादसा


बांसवाड़ा न्यूज: संभागीय आयुक्त ने की कन्याओं की पूजा, खुद परोसा भोजन