Rajasthan News: झुंझुनूं, सीकर संभाग और नीम का थाना जिले को निरस्त करने के फैसले को वापस कराने की मांग को लेकर इंडिया गठबंधन की हुई बैठक में शनिवार 4 जनवरी को सीकर बंद का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा आंदोलन की रणनीति तैयार कर नेताओं को जिम्मेदारी दी गई. इंडिया गठबंधन की सीकर के प्रधान जी के जाव में गुरुवार को पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा के नेतृत्व में बैठक में तमाम फैसले लिए गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


सीकर संभाग और नीम का थाना जिले के निरस्त करने के बाद से ही सीकर नीम का थाना सहित झुंझुनूं जिले में भी आंदोलन हो रहे हैं. सर्वाधिक आंदोलन नीम का थाना में हो रहा है, तो सीकर संभाग की बहाली की मांग को लेकर कांग्रेस माकपा पार्टी के नेताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ आंदोलन का बिगुल बजा दिया है. 



गुरुवार को प्रधानजी का जाव में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा, सीकर सांसद अमराराम, चूरू सांसद राहुल कस्वा, नीम का थाना विधायक सुरेश मोदी, उदयपुरवाटी विधायक भगवानाराम सैनी, रतनगढ़ विधायक पूसाराम गोदारा, सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल, पिलानी विधायक पीतराम काला, पूर्व विधायक क्रष्णा पूनिया, पूर्व विधायक महादेव सिंह खंडेला, पूर्व विधायक रमेश खंडेलवाल, सीकर बार एसोसिएशन अध्यक्ष भागीरथ जाखड, निर्वतमान सभापति जीवण खा, माकपा सचिव किशन पारीक, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सनिता गिठाला सहित माकपा और कांग्रेस के जनप्रतिनिधि और सीकर के वाशिंदे मौजूद रहे. 



इस मौके पर आयोजित बैठक में सैकड़ों लोग मौजूद रहे और मांगों को लेकर आंदोलन की रणनीति बनाई गई, जिसमें शनिवार को सीकर बंद और 7 जनवरी को सभी तहसील मुख्यालयों पर प्रदर्शन के साथ ज्ञापन देने का फैसला लिया गया. इस मौके पर नेताओं ने भाजपा सरकार पर जमकर प्रहार किए और जिलों और संभाग को निरस्त करने के फैसले को आमजन का विरोधी और द्वेषतापूर्ण फैसला करार दिया. बाद में सभी नेताओं ने कलेक्टर को मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपे.



ये भी पढ़ें- हांड कंपा देने वाली सर्दी के लिए हो जाओ तैयार ! टूटेंगे पिछले कई रिकॉर्ड, अलर्ट जारी 


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!