Sikar News : लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र के दिसनाऊ गांव में भाजपा जन आक्रोश यात्रा में उपस्थित ग्रामीणों व भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस के चार साल के कार्यकाल में कुशासन, भ्रष्टाचार व बेरोजगारी चरम सीमा पर है. राठौड़ ने कहा कि पड़ोसी प्रदेशों से ज्यादा राजस्थान में अपराधिक घटनाएं बढ़ी है. भाजपा द्वारा निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा लक्ष्मणगढ़ के दिसनाऊ गांव में पहुंची. इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हरीराम रणवां, सीकर भाजपा जिलाध्यक्ष इंदिरा चौधरी ने भी यात्रा को सम्बोधित किया ओर कांग्रेस के खिलाफ जमकर बोले.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाजपा द्वारा निकाली जा रही भाजपा जन आक्रोश यात्रा लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र के दिसनाऊ गांव पहुंची. इस दौरान भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने ग्रामीणों व भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ वादा खिलाफी कि आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने किसानों के कर्जा माफी का झुटा वादा करके सत्ता पर तो काबिज हो गई. लेकिन राज्य में केसीसी के आधार पर किसानों का लोन अगर एक माफ किया हो तो बताएं.


राठौड़ ने कहा कि राज्य मे चार साल में फैले कुशासन, भ्रष्टाचार ओर बेरोजगारी के खिलाफ मजबूर होकर भारतीय जनता पार्टी को गांव-गांव ओर ढाणी-ढाणी से जन आक्रोश यात्रा निकाली पड़ रही है. राठौड़ ने कहा कि चार साल में पडोसी राज्यों से ज्यादा राजस्थान में अपराधिक घटनाएं हुई हैं. उन्होंने कहां कि अब समय‌ आ गया है और यह चुनावी साल है. इस दौरान भाजपा सीकर जिलाध्यक्ष इंदिरा चौधरी, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हरिराम रणवां सहित अनेक वक्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर बोले.


इस दौरान भाजपा जन आक्रोश यात्रा के संयोजक मनोज बाटड़, भाजपा नेता जितेंद्र कारंगा, सीकर भाजपा एसी जिलाध्यक्ष महेश शर्मा, लक्ष्मणगढ़ पुर्व पालिकाध्यक्ष दिनेश जोशी, सीकर जिला परिषद सदस्य रामचंद्र बगड़िया, भाजपा नेता अरुण चौधरी, बलारां भाजपा मण्डल अध्यक्ष अमित कुमार, मधु सुदन दायमा, बालसिंह पालडी, भाजपा सोशल मीडिया के कमल सुरोलिया, शिवबक्स बगड़िया सहित बडी संख्या महिलाएं व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.


ये भी पढ़े..


एक साल बाद फिर एक ही विमान में सवार हुए अशोक गहलोत- सचिन पायलट, ये कारण बनी वजह


परीक्षा से पहले छात्रों की अग्निपरीक्षा, रोडवेज बसों की कमी के चलते परीक्षार्थियों को हुई परेशानी