RTG गैंग का हिस्ट्रीशीटर सोनू मीणा गिरफ्तार, रंजिश के चलते युवक पर किया था जानलेवा हमला, 4 महीने से फरार था
Sonu Meena Arrest: उद्योग नगर थाना पुलिस ने चार महीने से फरार हिस्ट्रीशीटर सोनू मीणा को गिरफ्तार किया है. हिस्ट्रीशीटर सोनू ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक पर जानलेवा हमला किया था.
Sonu Meena Arrest: उद्योग नगर थाना पुलिस ने चार महीने से फरार हिस्ट्रीशीटर सोनू मीणा को गिरफ्तार किया है. हिस्ट्रीशीटर सोनू ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक पर जानलेवा हमला किया था.
दरअसल सीकर के बलारां गांव के रहने वाले मोसिन ने उद्योग नगर थाने में मामला दर्ज करवाया था कि 5 जुलाई 2022 को शाम करीब 6 बजे वह सीकर में जयपुर रोड पर आया हुआ था. इस दौरान वहां कैंपर गाड़ी में सोनू मीणा, मोसीन और 4- 5 अन्य लोग आए. जिन्होंने मोसिन के साथ लोहे के सरियों और हॉकी स्टिक से मारपीट की. जिससे मोहसिन के हाथ पैर टूट गए.
सोनू मीणा से हो गई थी अनबन
घायल ने रिपोर्ट में बताया था कि फरवरी में एक होटल में खाना खाने के दौरान उसकी किसी बात को लेकर सोनू मीणा से अनबन हो गई थी. उद्योग नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. घटना के बाद से ही आरोपी सोनू मीणा फरार था. जिसकी सूचना मिली कि वह सीकर शहर में आया हुआ है. सूचना पर टीम ने शहर में करीब एक किलोमीटर तक पीछा कर आरोपी सोनू मीणा (27) निवासी भगासरा को गिरफ्तार किया गया है. सोनू मीणा फतेहपुर सदर पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है. सोनू मीणा फतेहपुर सदर पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर है. जो राजू ठेहट गैंग का सदस्य भी है.
कौन है RTG गैंग का बॉस
गैंगस्टर्स राजू ठेहट लग्जरी लाइफ जीने का शौकीन है. वह महंगी कार और बाइक पर काफिले के साथ घूमता है. गैंगस्टर राजू ठेहट को सीकर बॉस के नाम से बुलाया जाने लगा है. जयपुर जेल में बंद रहने के दौरान अपनी गैंग को बढ़ाने के मकसद से जयपुर में भी अपना ठिकाना बनाया. उसको जयपुर के स्वेज फार्म में जिस मकान से पकड़ा, उसकी कीमत 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि 8 साल जेल में बिताने के बाद वह जमानत पर बाहर आया था.
दरअसल, राजस्थान में गैंगस्टर्स आनंदपाल सिंह और राजू ठेहट में करीब दो दशक वर्चस्व की लड़ाई चली थी. आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद राजू ठेहट का वर्चस्व हो गया. जेल में बंद होने के दौरान भी उसके फिरौती मांगकर संरक्षण देने के कई मामले सामने आए थे. करीब 3 महीने पहले जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद राजू ठेहट गैंग को बढ़ाने में लगा है. राजू ठेहट गैंग (RTG) परिवार से लोग गैंगस्टर के साथ जुड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- शर्मनाक! दो मजदूरों ने युवक के गुदा में डाला प्रेशर पाइप, गुदा फटने से मौत, मामला दर्ज
राजू ठेहठ के नाम की दहशत गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के अपराधी बनने से पहले से बनी हुई है. आनंदपाल सिंह तो अपराध को टाटाबाय करके दुनिया को अलविदा कह गया लेकिन राजू ठेहठ का नाम का डंका आज भी राजस्थान में बजता है.