Sikar: सीकर के फतेहपुर के समीपवर्ती चुवास गांव के नाथजी महाराज के आश्रम में आयोजित सात दिवसीय नव कुण्डीय रुद्र महायज्ञ का अमृतनाथ आश्रम के महंत श्री नरहरिनाथ महाराज एवं पालवास आश्रम के महन्त विक्रम नाथ महाराज के सानिध्य में सात दिवसीय धार्मिक अनुष्ठानों और नवकुण्डीय रुद्र महायज्ञ का वैदीक मंत्रौच्चारण के साथ विधिवत रुप से समापन किया गया. मंगलवार को सुबह नव कुण्डीय रुद्र महायज्ञ के पं. बालकृष्ण शास्त्री सरदारशहर के वैदीक मंत्रौच्चारण के साथ यजमानों की ओर से यज्ञ की पूर्णाहूति की गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आयोजित धार्मिक अनुष्ठानों के समापन के बाद नाथजी के आश्रम में भण्डारे का आयोजन किया गया. नव कुण्डीय रुद्र महायज्ञ के सफल होने पर परमेश्वरनाथ आश्रम के महन्त निश्चलनाथ महाराज ने सभी को साधुवाद दिया. 


 इस अवसर पर शांति नाथ महाराज सनवाली, विकास नाथ महाराज, मोती नाथ महाराज काछवा,स्मृति नाथ महाराज,रवि नाथ महाराज, निरजंन नाथ महाराज, ओकार नाथ महाराज,ध्यान नाथ महाराज,ध्यान महाराज चूरू,दयाल गिरी महाराज शेखीसर,शिवनाथ महाराज, सहित अनेक साधु संत मौजूद रहे एवं पूर्णाआहुती मे भाग लिया। आयोजित धार्मिक अनुष्ठान क समापन के अवसर पर कस्बे सहित चुवास गावं एवं आस पास के ग्रामीण जनो, प्रवासी जनो ने काफी संख्या मे भाग लिया।चुवास गांव मे श्रीनाथ आश्रम मे  विशाल नव कुंडीय महायज्ञ संत निश्चल नाथ के सानिध्य में समपन्न हुआ.


 आचार्य डॉ. पं बालकृष्ण कौशिक और 25 विद्धान पंडितों द्वारा सवा दो लाख आहूतियां दी गई. वहीं रोजाना 45 हजार आहूतियां दी गई.  महायज्ञ में पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने भी अपने समर्थकों के साथ शिरकत की. उन्होंने हवन वेदी की परिक्रमा करने के उपरांत यज्ञाचार्य डॉ. बालकृष्ण व  पंडितों का सम्मान भी किया. इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए उन्होंने इस क्षेत्र का धार्मिक महत्व बताया.


ये भी पढ़ें- Viral video : पार्किंग में नाग-नागिन लिपटकर कर रहें रोमांस, वायरल हुआ वीडियो