Fatehpur: फतेहपुर विप्र फाउंडेशन की ओर से गोवंश में फैल रही लंपी बीमारी की रोकथाम को लेकर दवा का वितरण किया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विप्र फाउंडेशन के तहसील अध्यक्ष विमल भारद्वाज ने बताया कि विप्र फाउंडेशन सूरत की ओर से भेजी गई होमियोपैथिक की यह दवा गोवंश में फैल रही लंपी बीमारी में बहुत ही कारगर साबित हो रही है. अगर गौपालक गोमाता को इस दवाई की दिन में 15-15 बूंद तीन बार देगे तो निश्चित रूप से गोवंश को लंपी नामक वायरस से बचाने के प्रयास होंगे. 


यह भी पढ़ें - राजस्थान को आज मिल सकता है नया सीएम! किसकी चमकेगी किस्मत?


भारद्वाज ने बताया कि कोई भी गोपालक अपने लंपी रोग से पीड़ित गोवंश के लिए इस दवा को विप्र फाउंडेशन से सम्पर्क कर यहां से प्राप्त कर सकते है इसके लिए आग्रह किया गया. इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष मधुसुदन भिण्डा, भाजपा के संभाग प्रभारी सत्यनारायण जैमन, प्रेमप्रकाश छकडा, रामवतार रूथला, रामवतार बिजारणिया, दिनेश बियाला सहित अनेक गणमान्यजनों ने दवा वितरण की है.


खबरें और भी हैं...


REET Result 2022: 30 सितंबर तक आ सकता है रीट का रिजल्ट, जल्द शुरू होगी 46 हजार शिक्षकों की भर्ती


जालोर में छात्र इंद्र मेघवाल की मौत का मामला, गुजरात से स्पेशल मटकी के साथ आई 400 महिलाएं


Navratri 2022: नवरात्रि में पाना चाहते हैं मां लक्ष्मी की कृपा तो इन 14 वास्तु टिप्स का जरूर रखें ध्यान, घर में होगी धनवर्षा


अशोक गहलोत के नामांकन से पहले विधायक दल की बैठक बुलाई, हो सकता है ये बड़ा फैसला