Fatehpur: जिले के त्रिवेणी भवन के सभागार मे बुधवार को नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच और लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन जयपुर के शंकरा आई हॉस्पिटल, जिला अंधता निवारण समिति जयपुर के आर्थिक सहयोग और त्रिवेणी देवी देवड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट मुंबई के विनोद कुमार देवड़ा के जरिए श्री लक्ष्मीनाथ लायंस क्लब के संयुक्त तत्वाधान मे 31 अगस्त को बुधवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नि:शुल्क जांच और लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन 


जहां त्रिवेणी देवी देवड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी विनोद देवड़ा ने बताया कि जयपुर के शंकरा आई हॉस्पिटल, जिला अंधता निवारण समिति जयपुर के आर्थिक सहयोग और त्रिवेणी देवी देवड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट मुंबई के विनोद कुमार देवड़ा के जरिए श्री लक्ष्मीनाथ लायंस क्लब के संयुक्त तत्वाधान में 31 अगस्त को बुधवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक त्रिवेणी भवन के सभागार में नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच और लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जाएगा. जहां शिविर में मरीजों की जांच और आधुनिक तकनीकी के जरिए बिना टांके का ऑपरेशन किया जाएगा.


यह भी पढ़ें: सीकरः नए कलेक्टर डॉ.अमित यादव ने संभाला पदभार, लंपी बीमारी सहित विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा


नि:शुल्क व्यवस्था उपलब्ध


साथ ही मोतियाबिंद वाले रोगियों को चश्मा, भोजन और रहने की नि:शुल्क व्यवस्था की जाएगी. वहीं विनोद देवड़ा ने बताया कि सर्जरी के लिए चुने गये लोगों के लिए परिवहन की सुविधा भी नि:शुल्क रहेगी. शिविर को लेकर त्रिवेणी भवन में आयोजन समिति के सदस्यों की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.


इस अवसर पर श्री लक्ष्मीनाथ लायंस क्लब के अध्यक्ष सुनिल केसान, सचिव ओ.पी जाखड, लॉयन दिनेश रामसिसरिया, लॉयन मनोज शर्मा, एडवोकेट गिरधारी निर्मल, कमल भोजक सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहें. 


सीकर जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 


अन्य खबरें: Kotputli : गोवंश तड़प-तड़प कर मरने को मजबूर, खुले में फेंके जा रहे शव


खेल महाकुंभ का हुआ आगाज: जिले की 353 ग्राम पंचायतों के 1013 गांवों में ओलम्पिक शुरु