Worli Election Result: आदित्य ठाकरे या मिलिंद देवड़ा, जानें वर्ली सीट से कौन जीत रहा

Worli Election Result, Aditya Thackeray vs Milind Deora: महाराष्ट्र में चुनाव नतीजों के रुझान सामने आने लगे हैं. वर्ली विधानसभा सीट से शिवसेना (यूबीटी) के नेता और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे का मुकाबला शिवसेना शिंदे के मिलिंद देवड़ा से है. जानें वर्ली सीट से कौन आगे है कौन पीछे:

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 23, 2024, 10:01 AM IST
  • आदित्य ठाकरे चल रहे हैं आगे
  • मिलिंद देवड़ा अभी पिछड़ रहे
Worli Election Result: आदित्य ठाकरे या मिलिंद देवड़ा, जानें वर्ली सीट से कौन जीत रहा

नई दिल्लीः Worli Election Result, Aditya Thackeray vs Milind Deora: महाराष्ट्र में चुनाव नतीजों के रुझान सामने आने लगे हैं. वर्ली विधानसभा सीट से शिवसेना (यूबीटी) के नेता और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे का मुकाबला शिवसेना शिंदे के मिलिंद देवड़ा से है. जानें वर्ली सीट से कौन आगे है कौन पीछे:

आदित्य ठाकरे चल रहे हैं आगे

वर्ली सीट पर आदित्य ठाकरे अपने प्रदिद्वंद्वी मिलिंड देवड़ा से आगे चल रहे हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, सुबह 10 बजे तक 17 में से 2 राउंड की काउंटिंग हो चुकी है. अब तक आदित्य ठाकरे को 8236 वोट मिल गए हैं. वह 696 वोटों से आगे हैं. वहीं मिलिंद देवड़ा को अब तक 7540 वोट मिले हैं. अभी 15 राउंड की काउंटिंग होनी बाकी है.

हाई प्रोफाइल सीट है वर्ली

बता दें कि वर्ली विधानसभा सीट महाराष्ट्र की एक हाई प्रोफाइल सीट है. यह सीट मुंबई के सबसे पॉश और संपन्न इलाकों में से एक है. वर्ली सीट शिवसेना का गढ़ मानी जाती है. यहां से अभी आदित्य ठाकरे विधायक हैं. उन्होंने 2019 के चुनाव में यह सीट जीती थी. यह उनकी पहली चुनावी जीत थी. 

यह भी पढ़िएः Kopri Pachpakhadi Election Result 2024: मानखुर्द शिवाजी नगर में नवाब मलिक VS अबु आजमी, देखें Live Result  

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़