Sikar news: भाजपाईयों ने किया पंचायत समिति की बैठक का बहिष्कार, जानिए पूरा मामला
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति सभागार में कुल चार प्रस्तावों को लेकर मंगलवार दोपहर को साधारण सभा की बैठक पंचायत समिति प्रधान मदन सेवदा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. हालांकि भाजपा समर्थित सदस्यों ने अपनी मांग को लेकर बैठक का बहिष्कार किया था.
Sikar news: लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति सभागार में कुल चार प्रस्तावों को लेकर मंगलवार दोपहर को साधारण सभा की बैठक पंचायत समिति प्रधान मदन सेवदा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. हालांकि भाजपा समर्थित सदस्यों ने अपनी मांग को लेकर बैठक का बहिष्कार किया था. लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति प्रधान मदन सेवदा की अध्यक्षता में गत बैठक की पुष्टि, प्रधानमंत्री कृषि योजना एवं राजीव गांधी जलसंचय योजना के फैस सेकिंड के प्रस्ताव का अनुमोदन,
और पंचायत समिति वार्षिक निजी बजट 2023-24 पर चर्चा व पंचायत समिति समिति की वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2023-24 के प्रस्तावो पर चर्चा सहित कुल चार प्रस्तावों को लेकर मंगलवार दोपहर को बैठक शुरू हुई. आयोजित बैठक में गत बैठक की पुष्टि के बाद पानी, शिक्षा, बिजली व कृषि सम्बंधित विषय पर चर्चा हुई सदस्य जेनुअल ने बलारां गांव के रामलीला मैदान के पास से बिजली का ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने का मामला रखा. जिस पर अधिकारियों को तुरंत समाधान के लिए निर्देशित किया है.
ये भी पढ़ें- PM मोदी के राजस्थान दौरे से पहले शेखावत ने गहलोत को लिखा पत्र, जोधपुर के लिए की ये मांग
वहीं राजपुरा सरपंच ने बालाका बास गांव में आवासीय इलाके में मकानों के ऊपर लगे विद्युत 1100 केवी लाइन के तारो को अनियंत्रित शिफ्ट करने का मामला बताया जिस पर तुरंत समाधान का आश्वासन दिया. बैठक में प्रधानमंत्री कृषि योजना एवं राजीव गांधी जलसंचय योजना के फैस सेकिंड के प्रस्ताव का अनुमोदन , पंचायत समिति वार्षिक निजी बजट 2023-24 का सर्वसम्मति से अनुमोदन करने के साथ ही पंचायत समिति वार्षिक निजी बजट 2023-24 का करीब 7 लाख 40 हजार रुपए का सर्वसम्मति से अनुमोदन पास किया गया.
ये रहे मौजूद
इसके अलावा बैठक में शिक्षा, पानी व कृषि सम्बंधित चर्चा की गई. प्रधान मदन सेवदा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पंचायत समिति विकास अधिकारी रामधन डुडी, लक्ष्मणगढ़ तहसीलदार अमरसिंह, जिला परिषद सदस्य बनवारीलाल ढाका, पालड़ी ग्राम पंचायत सरपंच पवन कुमार शर्मा, रोरूबडी सरपंच महेंद्र सिंह, लालासी सरपंच सुश्री सुचित्रा, दिसनाऊ सरपंच झाबरमल मांडिया, राजपुरा सरपंच नरेन्द्र कुमार, रहनावा सरपंच छाजुराम गढ़वाल, भूमाबडा सरपंच नरेन्द्र ढुकिया, हमीरपुरा सरपंच बनवारीलाल ढाका, पंचायत समिति सदस्य भंवरी, गीता, सरोज देवी मंजु, सुनीता सहित मुकेश मानासी, सुल्तान भास्कर, व राजेंद्र यालसर व ब्लाक स्तरीय के समस्त अधिकारी मौजूद थे.