Sikar,Fatehpur News: सीकर के फतेहपुर के ढांढ़ण गांव में चल रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर व शूटिंग फायरिंग ग्रूप जयपुर शिविर के अंतर्गत विभिन्न प्रशिक्षण दिए गए. टू-राज बटालियन एनसीसी के संयुक्त प्रशिक्षण शिविर में कैडेट्स को प्रशिक्षित किया जा रहा है. शिविर में कैडेट्स को फायरिंग के साथ, मैपरिडिंग, ड्रील का अभ्यास भी करवाया जा रहा है.  टू-राज बटालियन एनसीसी चूरू के अधीन संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर व शूटिंग फायरिंग ग्रूप जयपुर शिविर अन्तर्गत ढांढ़ण में 21 अप्रैल तक चलनेवाले 10 दिवसीय शिविर में युवा कैडेट्स को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनुशासित युवा तैयार करना बटालियन का उद्देश्य


कैम्प कमाडेंट ले. कर्नल पंकज कुमार ने कहा कि राष्ट्र के लिए अच्छे और अनुशासित युवा तैयार करना बटालियन का उद्देश्य है. इसलिए युवा कैडेट्स देश के प्रति अपने दायित्व को समझें यह जरूरी है. उन्होंने कहा कि युवा भारत का भविष्य है और युवा शक्ति के हाथों में देश का भविष्य सुरक्षित है. उन्होंने बताया कि शिविर में जयपुर ग्रुप के अधीनस्थ इकाइयों के 100 गर्ल्स व बॉयज कैडेट शूटिंग फायरिंग अभ्यास के लिये व 475 गर्ल्स व बॉयज कैडेट्स टू राज बटालियान चूरू के अधीनस्थ महाविद्यालय व विद्यालय सरदारशहर, राजगढ़, बिसाऊ, डीडवाना, पिलानी, सीकर व जयपुर आदि कैडेट्स भाग ले रहे हैं. 


शिविर में कैडेट्स को फायरिंग के साथ, मैपरिडिंग, ड्रील का अभ्यास व शाम को विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित कर उनकी हर क्षेत्र में भागीदारी कैसी हो के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. संयुक्त शिविर में सूबेदार मेजर सान्त बहादुर लिम्बू, सहायक प्रशासनिक अधिकारी शांतिलाल रक्षक, सुबेदार प्रशिक्षण प्रभारी सुरेश कुमार व शूटिंग फायरिंग प्रभारी सूबेदार हवा सिंह आदि कैडेट्स को प्रशिक्षण दे रहे हैं.


यह भी पढ़ें- 


लाडनूं के वकील को लॉरेंस गैंग की धमकी, भाइयों को परेशान न करो वरना जिंदगी खराब कर देंगे


भरतपुर के नदबई में पुलिस पर फिर हुआ पथराव, हालात हुए तनावपूर्ण, जानें पूरा मामला