Sikar News:  सीकर में विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत आज हथौरा ग्राम पंचायत क्षेत्र में विधायक कोटे से करीब 78 लाख की लागत से बनने वाली आठ इंटरलॉकिंग सड़क,करीब 22 लाख रुपए की लागत से लगे तीन फेस बोरिंग पाइपलाइन टंकी,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हथौरा में विधायक कोटे से करीब 2 लाख के लागत से बनने वाले दो कक्षों एवं 10लाख रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक विकास भवन व चार दिवारी का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जो योजनाएं लागू करती हैं, उन योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए.ताकि लोगों को इन योजनाओं का लाभ हो सके. राज्य सरकार लोगों को कई निशुल्क योजनाओं का लाभ दे रही हैं. इसलिए सभी लोग इन योजनाओं का पूरा लाभ उठाएं. साथ ही राज्य सरकार अब महिलाओं को निशुल्क मोबाइल का वितरण कर रही है.


साथ ही स्कूली में कॉलेज की छात्राओं को भी निशुल्क मोबाइल वितरण किया जा रहे हैं. इसके पहले शेखावत विकास कार्यों की पट्टिका का विधिवत शिलान्यास में उद्घाटन किया.


 इसके बाद लोगों ने शेखावत को डीजे के साथ पुष्प वर्षा करते हुए शिलान्यास स्थल व सभा स्थल तक लाये इसके बाद ग्रामीणों ने शेखावत का साफा व माला पहना कर स्वागत किया. इस अवसर पर अतिथियों का भी साफा व माला पहन कर स्वागत किया. इसके बाद शेखावत ने करीब आधे घंटे तक लोगों की जनसुनवाई की एवं जो लोगों की समस्या थी उनका निराकरण कराया.


 इसके बाद शेखावत खटकड़ गांव मे भी जाकर लोगों की जन समस्याएं सुनी और समाधान कराया इस अवसर पर अजीतगढ़ पंचायत समिति के विकास अधिकारी अजय सिंह नाथावत,सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता रमेश चंद्र ,पीसीसी सदस्य बालेंदु सिंह शेखावत,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता घासी लाल यादव, हथोरा सरपंच ममता देवी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामनिवास यादव,अजीतगढ़ पंचायत समिति सरपंच संघ के अध्यक्ष शंभू दयाल मीणा समेत कई जनप्रतिनिधि एवं सैकड़ों लोग उपस्थित थे.


ये भी पढ़ें- चौमूं: जमीनी विवाद में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर चढ़ाया ट्रैक्टर, झगड़े के दौरान 6 लोग हुए गंभीर घायल