Sikar news: नवगठित जिला बनने के बाद नेहरू पार्क में पहली बार जिला स्तरीय कार्यक्रम होगा आयोजित
Sikar latest news: राजस्थान के सीकर जिले में नीमकाथाना को नवगठित जिला बनने के बाद नेहरू पार्क में पहली बार जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा. जिला स्तरीय कार्यक्रम में मंत्री डॉ महेश जोशी ध्वजा रोहन करेंगे कार्यक्रम को लेकर तैयारियां को अंतिम रूप दिया गया.
Independence Day preparation: राजस्थान के सीकर जिले में नीमकाथाना को नवगठित जिला बनने के बाद नेहरू पार्क में पहली बार जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा. जिला स्तरीय कार्यक्रम में मंत्री डॉ महेश जोशी ध्वजा रोहन करेंगे कार्यक्रम को लेकर तैयारियां को अंतिम रूप दिया गया. उपखंड अधिकारी राजवीर यादव और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी राज ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वहीं पुलिस की टुकड़ी एनसीसी एवं स्काउट गाइड की ओर से परेड की रिहर्सल की गई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी राज ने परेड का निरीक्षण किया.
यह भी पढ़े- Rajasthan- BJP प्रदेश अध्यक्ष CP जोशी का कांग्रेस पर हल्ला बोल, कहा- हमेशा के लिए लगने वाला है फुल स्टॉप !
उपखंड अधिकारी राजवीर यादव ने बताया कि नवगठित जिले में जिला स्तरीय कार्यक्रम नेहरू पार्क में आयोजित होगा, कार्यक्रम की तैयारी को लेकर अंतिम रूप दिया गया है स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर नेहरू पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएगी कार्यक्रम के बाद आतिशबाजी की जाएगी. वहीं 15 अगस्त को सुबह 9:00 बजे नेहरू पार्क में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें मंत्री डॉ महेश जोशी ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे.
इस दौरान सांस्कृतिक कार्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों का जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा. इस दौरान कार्यक्रम में राजस्थान व्यापारी कल्याण बोर्ड क्या अध्यक्ष नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी ,जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी राज अतिरिक्त जिला कलेक्टर अनिल महला सहित अनेक जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद होगे.
यह भी पढ़े- बिकिनी की जगह केवल 2 फूल चिपकाकर उर्फी जावेद ने काटा बवाल, लोग बोले- हद हो गई अब
जिला प्रशासन ने किया शेड्यूल जारी
सुबह 9 बजे मुख्य अतिथि का आगमन होगा. सुबह 9:02 पर ध्वजारोहण और राष्ट्रगान होगा. 9:10 पर मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण करेंगे. 9:20 पर मार्च पास्ट एवं सलामी कार्यक्रम होगा. 9:40 पर महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया जाएगा. 9:55 पर शहीद परिवारों का सम्मान किया जाएगा. 10:10 पर पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम होगा. सुबह 10:40 पर सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन और फिर 10:50 पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे इसके बाद 11:05 पर राष्ट्रगान होने के साथ ही कार्यक्रम का समापन होगा.