Sikar, Neemkathana: सीकर जिले के नीमकाथाना इलाके के सदर थाना अंतर्गत काला कोटा में 10 वर्षीय बच्चे की मौत के मामले में आज सदर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया. सदर थाना अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि काला कोटा में बच्चे के शव मिलने की सूचना पर वह मौके पर पहुंचे सूचना पर डॉग स्क्वायड एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं प्राथमिक दृष्टि में बच्चे की मौत गला दबाकर होना सामने आया. अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी की तह तक पहुंच गए हैं जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें शनिवार को सदर थाने इलाके के कालाकोटा में पहाड़ी क्षेत्र में 10 वर्षीय बच्चे का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी.  घटना की सूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया सूचना पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची और मौके से साक्ष्य जुटाए. वहीं ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताते हुए शव उठाने से इंकार कर दिया.


ग्रामीणों का कहना था कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती हैं पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल जाता तब तक ग्रामीणों की ओर से धरना जारी रहेगा बाद में सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा मौके पर पहुंचे ग्रामीणों से समझाइश की मामले में पुलिस की ओर से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया ग्रामीणों से समझाइश कर मामला शांत करवाया गया. वहीं शव को नीमकाथाना जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया जहां शव का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है वहीं घटना को लेकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.