Sikar news:  विद्या भारती शिक्षा संस्थान जयपुर प्रांत का आधारभूत विषय का पांच दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का आज सेठ जयदेव चंडी प्रसाद जालान उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर में सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ किया गया प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ प्रान्त निरीक्षक प्रमुख राम मनोहर शर्मा व प्रांत शिशु वाटिका प्रमुख गोपाल पारीक की अध्यक्षता में किया गया आयोजित प्रशिक्षण वर्ग में 168 प्रशिक्षणार्थियों व 15 प्रशिक्षक व 20 प्रबंधक भाग ले रहे हैं 5 दिनों तक प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फतेहपुर के रामगढ़ रोड के समीप संचालित सेठ जयदेव चण्डी प्रसाद जालान उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर में आज विद्या भारती शिक्षा संस्थान जयपुर प्रान्त का आधारभूत विषयों का 5 दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ हुआ है. प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन प्रान्त निरीक्षक प्रमुख राममनोहर शर्मा व प्रान्त शिशु वाटिका प्रमुख गोपाल पारीक की अध्यक्षता में हुआ . जिसमें बौद्धिक देते हुए राममनोहर शर्मा ने नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति में आधारभूत विषयों का समावेश कर बालको के सर्वांगीण व समग्र विकास के लिए भारत की प्राचीन गुरूकुल व्यवस्था के अनुसार शिक्षण देने बल दिया.


यह भी पढ़ें- Video: हाथी के सामने स्टाइल मार रही थी लड़की, गुस्साए गजराज ने सूंड से उठाकर पटक दिया


शिक्षा नीति कला व समेकित शिक्षा पर आधारित 
 जो कला व अनुभव पर आधारित थी. इस दौरान उन्होंने बताया कि वर्तमान राष्ट्रीय शिक्षा नीति कला व समेकित शिक्षा पर आधारित है जिसका विकास बेतुल बैंगलोर हेदराबाद में हुआ. इस नीति में प्रमुख पांच बातों पर बल दिया गया है. जिसमें 1. बालकों में समझ विकसित कर शिक्षण हेतु तैयार करना, 2. भारत केन्द्रित शिक्षा जिसमें राष्ट्र व राष्ट्र प्रेम की भावना का विकास करना, आवश्यकता अनुसार सीखने का आधार तैयार करना, 4. शिक्षा जो आनन्द मय शिक्षा होनी चाहिए जिसमें बालक रूचि से भाग ले व 5. 21वी सदीं के कौशल कम्प्यूटर, साइबर, इन्टरनेट व आधुनिक टेक्नोलोजी पर बल दिया.


राष्ट्रीय शिक्षा नीति में 110 प्रकार के खेल है.
 शर्मा ने बताया की राष्ट्रीय शिक्षा नीति में 110 प्रकार के खेल है. जिन्हें विद्यालय में खिलाकर बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है. उन्होनें वर्तमान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उपयोगिता व आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला. इस वर्ग के संयोजक प्रान्तीय शिशुवाटिका प्रमुख गोपाल पारीक ने प्रशिक्षण वर्ग में पाँच दिन तक होने वाली गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की . इस वर्ग के संयोजक महेन्द्र शर्मा व प्रबंधक श नरपत सिंह ने बताया की इस वर्ग में 168 प्रशिक्षणार्थी व 15 प्रशिक्षक व 20 सहायक प्रबंधक भाग ले रहे है जो यहीं प्रशिक्षण में रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे.


यह भी पढ़ें- Nikki Tamboli ने सिंपल साड़ी के साथ पहन लिया इतना टाइट ब्लाउज, देख नजर हटाना हुआ मुश्किल