Sikar news: सीकर जिले के जीणमाता थाना पुलिस ने क्लोरोफॉर्म छिड़कर बेहोश कर नकबजनी की 26 वारदात करने और बंदूक की नोक पर लूट करने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है जीणमाता थानाअधिकारी रामअवतार ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी बासड़ी कला निवासी जितेंद्र बुड़बक गुढा गोड़जी निवासी मुकेश कुमार और रघुनाथगढ़ निवासीअंकित कुमार है. मामले के अनुसार परिवादी रेवासा निवासी धर्मचंद सोनी ने जीण माता थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि रेवासा गांव में उसकी ज्वेलरी की दुकान है 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिस पर अज्ञात लोगों द्वारा रात्रि के समय दुकान का शटर तोड़कर लाखों रुपए की सोने व चांदी के गहने चोरी कर ले गए. जिस पर जीण माता थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर गहनता से जांच शुरू की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखना शुरू की जिसमें मुकेश व अंकित जोकि सीकर में किराए का मकान लेकर रहते हैं दोनों ही बीएससी के विद्यार्थी हैं जो कि दिमाग से शातिर प्रवृत्ति के बदमाश है 


जिन पर पुलिस ने नजर रख कर दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो दोनों ने वारदात करना कबूल किया पूछताछ में बताया कि उनकी ही गैंग का सदस्य कृष्ण कुमार मकान की ठेकेदारी का काम भी करता है और साथ में ही आसपास के क्षेत्र में दिन के समय में मकान व दुकानों की रेकी करता है और व्यक्तियों के आने जाने के समय को ध्यान में रखकर वारदात को अंजाम देते हैं 


यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री गहलोत ने दी बड़ी राहत तो राजेंद्र राठौड़ बोले- कांग्रेस सरकार कर रही नौटंकी


कृष्ण कुमार वारदात करने के लिए घरों में क्लोरोफॉर्म पदार्थ का बेहोश करने के लिए इस्तेमाल करते हैं और परिवार के सदस्यों को बेहोश होने पर खिड़कियों को तोड़कर चोरी कर लेते हैं इसी गैंग में शामिल जितेंद्र कुमार जो कि इसी गैंग का सदस्य है, वह भी हथियारों की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देता है जितेंद्र कुमार इतना शातिर अपराधी है कि वह सोने के गहनों को गला कर अपने पास रख लेता है इन सभी ने सीकर में 0072 नाम से एक गैंग बना रखी है. 


लूटी हुई रकम से हथियार खरीदने का व अपना खर्चा चलाने में चोरी की रकम को इस्तेमाल करते हैं गिरफ्तार आरोपी जितेंद्र बुड़बक बासड़ी कला और मुकेश कुमार गुढा गोड़जी अंकित कुमार रघुनाथगढ़ निवासी ने करीबन तीन दर्जन वारदात करना कबूल कर लिया है जीण माता थाना पुलिस के द्वारा बड़ी गैंग का पर्दाफाश करने से बड़ी संख्या में हुई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है पुलिस गैंग में शामिल सभी सदस्यों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है जिससे पूरी गैंग पर शिकंजा कसा जा सके