Sikar News: दांतारामगढ़ थाना क्षेत्र में शिक्षक और शिष्य के बीच रिश्ते को तार-तार करने का मामला सामने आया है. एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा के साथ सरकारी स्कूल के शिक्षक ने दुष्कर्म किया और फरार हो गया. दुष्कर्म करने का मामला पुलिस थाने में दर्ज हुआ है.

 


जानकारी देते हुए थानाधिकारी भवानी सिंह राठौड़ ने बताया कि थाना क्षेत्र की एक सरकारी स्कूल की नाबालिग छात्रा के परिजनों ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है कि जिस सरकारी स्कूल में उनकी नाबालिग पुत्री अध्ययन करती है. उसी विद्यालय का एक शिक्षक 21 दिसंबर 2024 की मध्य रात्रि को बहला-फुसलाकर उनकी पुत्री को अपने कमरे में ले गया था

 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


शिक्षक ने मासूम के साथ दुष्कर्म किया. जब रात्रि को उनकी पुत्री कमरे में नहीं मिली तो वह घर के बाहर उसे ढूंढने निकले तो रात्रि को मोटरसाइकिल से उनकी नाबालिक पुत्री को सरकारी स्कूल का शिक्षक घर के बाहर उतार कर जाने लगा. जब उसे रोकने का प्रयास किया तो वह वहां से फरार हो गया.


 

नाबालिक छात्रा ने अपने परिजनों को बताया कि अध्यापक ने उसके साथ अपने कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया है. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट एवं दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.