Rajasthan Politics: डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर कसा तंज, बोले- खुद का स्वार्थ देखते हैं, न कि जनता का...
Sikar News: पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने आज भजनलाल सरकार पर जमकर निशाना साधा. डोटासरा ने कहा कि ये खुद अपना काम नहीं करवा पा रहे, तो जनता के क्या काम करवाएंगे. साथ ही कृषि मंत्री के इस्तीफे को लेकर भी हमला बोला.
Rajasthan News: पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने उपचुनाव पर बोलते हुए कहा कि जिन विधानसभा क्षेत्र में चुनाव होने हैं, वहां नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब प्रचार चालू हो चुका है. वहां हमने टीमें लगा दी है. हमारे 15-20 सीनियर लीडर हैं, उनकी ड्यूटी लगाई गई है. वह लोग लगातार प्रचार में लगे हुए हैं. अब 3 नवंबर के बाद प्रचार और तेज होगा.
डोटासरा ने कहा कि पिछले 10 महीने में राजस्थान में बीजेपी के सरकार की विफलताएं हैं. वादे करके इन्होंने सत्ता हासिल की थी, लेकिन कोई भी काम नहीं किया है. किसी का कोई काम नहीं हो रहा है और हर वर्ग दुखी है, परेशान है. मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक, जनप्रतिनिधियों की कोई पूछ नहीं रहा है. ब्यूरोक्रेसी पूरी तरह से हावी है. राजस्थान में दो ही तरह के लोगों के काम हो रहे हैं या तो ब्यूरोक्रेसी से जिसकी सांठ-गांठ हो या दिल्ली से किसी की पर्ची आई हुई है. हर मंत्री और एमएलए को आप पूछ लीजिए कि उनके खुद के काम ही नहीं हो रहे, तो वो जनता के तो क्या काम करवाएंगे.
डोटासरा ने कहा कि कृषि मंत्री ने इस्तीफा देकर 3 महीने तक असमंजस की स्थिति बनाए रखी. इस्तीफा भी दे दिया और मंत्री भी रहे, हूं भी और नहीं भी. टिकट मिलने के बाद में जिस तरह से उन्होंने अपने आप को वापस मंत्री कहना चालू कर दिया, ऐसे चीजें वर्तमान में बीजेपी की राजनीति के चरित्र को उजागर करती है कि वह अपने स्वार्थ के लिए काम करते हैं न कि जनता के स्वार्थ के.
बता दें कि डोटासरा हर बार दीपावली के दिन रात को अपने विधानसभा क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ में जाकर लोगों से दीपावली की राम-राम करते हैं, लेकिन इस बार लक्ष्मणगढ़ में हुए बस हादसे के चलते वह लक्ष्मणगढ़ नहीं गए और आज सीकर में ही लोगों से मिलने का कार्यक्रम रखा.
ये भी पढ़ें- विवादित पुस्तकों के लिए कांग्रेस सरकार जिम्मेदार! शिक्षा मंत्री बोले - जांच की जाएगी
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!