Sikar news: लक्ष्मणगढ़ में राज्य सरकार द्वारा शुरू किया जा रहा महंगाई राहत कैंप का लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति प्रधान मदन सेवदा ने विधिवत शुभारंभ किया. महंगाई राहत कैंप के शुभारंभ के दौरान लक्ष्मणगढ़ उपखंड अधिकारी राजेश कुमार मीणा, विकास अधिकारी रामधन डुडी व नगरपालिका उपाध्यक्ष बनवारी लाल पांडे सहित बडी संख्या ग्रामीणजन व जनप्रतिनिधि मौजूद थे. महंगाई राहत कैंप के शुभारंभ के दौरान उपस्थित ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए उपखंड अधिकारी राजेश कुमार मीणा ने कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के साथ साथ महंगाई राहत कैंप के माध्यम से आमजन को योजनाओं में रजिस्ट्रेशन करवाये जिससे महंगाई राहत कैंप कै दौरान लोगों को फायदा मिल सके. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- Nagaur news: मकराना में मंहगाई राहत शिविरों का आगाज, बड़ी संख्या में उमड़े लोग 


मीणा ने कहा कि महंगाई राहत कैंप के दौरान प्रतिमाह 100 युनिट बिजली फ्री, 500 रूपये में गैस सिलेंडर, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख रुपए, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, कामधेनु पशु बीमा योजना व अन्नपूर्णा फ्रुड पैकेट योजना का सहित कुल 10 योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की जा रहा है. मीणा ने कहा कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अगर रजिस्ट्रेशन नही करवाया है तो आज ही करवा ले जिससे रजिस्ट्रेशन होने के तीन माह बाद प्रार्थी को लाभ मिल सके.


ये रहे मौजूद
इस दौरान लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति प्रधान मदन सेवदा ने जनप्रतिनिधियों व आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं का लाभार्थियों को लाभान्वित करवाने के लिए जनप्रतिनिधियों का महत्वपूर्ण सहयोग होना चाहिए. इस दौरान कार्यक्रम में कांग्रेस नेता सज्जन हापास, नंदलाल शर्मा पालडी, छाजूराम गढ़वाल, राजेंद्र कुमार लालासी, मनोहर कुमार, सुल्तान भास्कर, महादेव रणवां जाजोद, विद्याधर डागरा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे.


ये भी पढ़ें- Jaisalmer news: महंगाई राहत कैम्प का हुआ शुभारंभ, विधायक धनदेव सहित IAS टीना डाबी रही मौजूद