Jaisalmer news: महंगाई राहत कैम्प का हुआ शुभारंभ, विधायक धनदेव सहित IAS टीना डाबी रही मौजूद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1666068

Jaisalmer news: महंगाई राहत कैम्प का हुआ शुभारंभ, विधायक धनदेव सहित IAS टीना डाबी रही मौजूद

Jaisalmer news: महंगाई राहत कैम्प का हुआ भव्य आगाज. विधायक रूपाराम धनदेव, नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला व IAS टीना डाबी ने फीता काटकर उद्घाटन किया. इस मौके पर आयुक्त लजपालसिंह सिंह, खींव सिंह, तहसीलदार निरभाराम कोडेचा के साथ ही नायब तहसीलदार ललित चारण के साथ ही लाभार्थीभी उपस्थित थे. 

Jaisalmer news: महंगाई राहत कैम्प का हुआ शुभारंभ, विधायक धनदेव सहित IAS टीना डाबी रही मौजूद

Jaisalmer news: जैसलमेर जिले में जिला कलेक्ट्री परिसर स्थित स्थाई महंगाई राहत कैम्प का भव्य आगाज हुआ. जैसलमेर विधायक व जिला कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित स्थाई महंगाई राहत कैम्प के दौरान भगवानाराम निवासी कबीर बस्ती को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना व दुर्घटना बीमा योजना का पहला लाभ प्रदान कर उन्हें मुख्यमंत्री गारण्टी कार्ड प्रदान किया. वहीं इनकों सामाजिक सुरक्षा के तहत प्रतिमाह 1 हजार रुपये पेंषन का भी गारण्टी कार्ड प्रदान किया. इसके साथ ही प्रथम दिवस का पहला लाभ प्राप्त करने वाले भैरू सिंह महेचा निवासी अचलवंषी कॉलोनी को 100 यूनिट घरेलू निःषुल्क बिजली का, गोपाल सिंह, प्रदीप सिंह निवासी जैसलमेर को कामधेनू योजना में 2-2 पशुओं के लिए 40-40 हजार रुपये का बीमा कवर प्रदान कर लाभान्वित किया.

कार्यक्रम मे जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव ने स्थाई महंगाई राहत कैम्प के अवसर पर लाभार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेष में स्थाई महंगाई राहत कैम्प के साथ ही प्रषासन गांवों के संग एवं शहरों के संग अभियान का आगाज कर आमजन को बहुत बड़ा तौहफा दिया है. उन्होंने कहा कि स्थाई महंगाई राहत षिविरों में पात्र लाभार्थियों का मौके पर पंजीयन होगा एवं उन्हें मुख्यमंत्री गारण्टी कार्ड प्रदान किया जायेगा. 

उन्होंने कहा कि इन षिविरों में मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर योजना के साथ ही 500 रुपये में सिलेण्डर, मुख्यमंत्री निःषुल्क बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ता को 100 यूनिट प्रतिमाह निःषुल्क बिजली, कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रतिमाह निःषुल्क बिजली, मुख्यमंत्री निःषुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के तहत नरेगा में 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार, इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारण्टी योजना के तहत वर्ष में 125 दिन का कार्य का अवसर, 

और सामाजिक सुरक्षा पेंषन योजना में न्यूनतम 1000 रुपये प्रतिमाह पेंषन तथा प्रतिवर्ष 15 प्रतिशत की वृद्धि, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का 25 लाख रुपये व मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रुपये तक का बीमा तथा मुख्यमंत्री कामधेनू पशु बीमा योजना के तहत दो दुधारू गौवंषीय पशुओं के लिए प्रति पशु 40 हजार रुपये का बीमा कवर प्रदान कर लाभ प्रदान किया जायेगा.

उन्होंने लाभार्थियों से आह्वान किया कि वे स्थाई केम्पों में पहुंचकर इन 10 योजनाओं का पंजीयन करवाकर लाभ प्राप्त करे. विधायक ने कहा कि इन कैम्प से हर सीमावर्ती जिले के गांव ढाणी तक बैठे व्यक्ति को इन योजनाओं का लाभ मिल सके इस तरीके से राज्य सरकार व जिला प्रशासन कार्य कर रहा है.

Trending news