सीकर: साधारण सदस्यों की बैठक में गन्दे पानी निकासी का मुद्दा छाया,पंचायत समिति सभागार में बैठक
सीकर न्यूज: साधारण सदस्यों की बैठक में गन्दे पानी निकासी और सड़क का मुद्दा छाया रहा. ये बैठक पंचायत समिति सभागार में आयोजित हुई. इसके अलावा बिजली, शिक्षा, चिकित्सा सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई.
Lachmangarh, Sikar: लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के साधारण सभा की बैठक पंचायत समिति सभागार में आयोजित हुई. बैठक के दौरान लक्ष्मणगढ़ उपखंड अधिकारी राजेश कुमार मीणा, पंचायत समिति उपप्रधान ममता देवी, जिला उपप्रमुख ताराचंद धायल, विकास अधिकारी रामधन डुडी, तहसीलदार अमरसिंह भी मौजूद थे.
बिजली, शिक्षा, चिकित्सा सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा
बैठक के दौरान पानी, बिजली, शिक्षा, चिकित्सा सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक के पंचायत समिति सदस्य भागीरथ गोदारा ने ग्रामीण क्षेत्रों में गंदे पानी निकासी के मामले को लेकर कहा कि सड़कों का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है लेकिन गंदे पानी की निकासी का कोई समाधान नहीं किया जा रहा है.
सड़क खण्डर में तब्दील
वहीं छाजुराम गढ़वाल नेरहनावा गांव से खिचड़ी की ढाणी तक करीब तीन माह पूर्व नवनिर्मित सड़क खण्डर में तब्दील होने का मामला उठाते हुए कहा कि नवनिर्मित सड़क की तीन साल की गारंटी होती है लेकिन तीन माह पूर्व बनी सड़क खण्डर में तब्दील हो गई . जिस पर प्रधान मदन सेवदा ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी को सड़क निर्माण कार्यों में गुणवत्ता को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिए.
वही बैठक में ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ शीशराम चौधरी ने आई फ्लू को लेकर उपस्थित जनों को आई फ्लू से बचाव व उपचार के बारे में जानकारी दी. इस मौके पर बैठक में जिला परिषद सदस्य बनवारीलाल ढाका, पंचायत समिति सदस्य भागीरथ गोदारा अमृत ख्यालिया राजेश खानखन छोटू महाराज, रोरूबडी ग्राम पंचायत सरपंच महेंद्र कुमार, हमीरपुरा सरपंच बनवारीलाल ढाका, हरिराम सेवदा, नरेन्द्र ढुकिया, नरेन्द्र बोयल, रामोतार बीदसर, रिणू सरपंच अंजूदेव महरिया, झाबरमल माण्डिया, सुभाष पूनिया, संदीप कुमार, महेश कुमार डूडवा सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-
Belly Fat भी ना बढ़े और मीठे की तलब मिट जाए तो डाइट में शामिल करें ये 5 चीजें
Amazon Sale में मिल रही है धमाकेदार छूट, रनिंग शूज से लेकर स्मार्ट टीवी, AC सब सस्ता
रक्षाबंधन पर बहन को दे सकते हैं ये गिफ्ट, जानिए 10 बजट फ्रेंडली ऑप्शन
Railway Recruitment 2023: भारतीय रेलवे में 1300 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, जानिए कैसे करें आवेदन