Sikar: नीमकाथाना में पत्थर गिरने से बाल-बाल बची जान, परिवहन विभाग ने पांच वाहनों पर की कार्रवाई
Sikar: सीकर के नीमकाथाना इलाके के निकटवर्ती ग्राम कालाकोटा में ग्रामीणों ने विरोध जताया है. सूचना पर परिवहन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करवाकर मामले को शांत करवाया है.
Sikar: सीकर के नीमकाथाना इलाके के निकटवर्ती ग्राम कालाकोटा में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. सूचना पर परिवहन विभाग के उप परिवहन अधिकारी रोबिन सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश कर मामला शांत करवाया. 5 ओवरलोड वाहनों पर ढाई लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है.
ओवरलोड वाहन से पत्थर नीचे गिर गए
वहीं, ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना किया.ग्रामीणों ने बताया की कालाकोटा होते हुए रोज सेकडो ओवरलोड वाहन जाते है जिससे कई बार हादसे भी हो चुके हैं.आज भी ओवरलोड वाहन यहां से होकर गुजर रहे थे, तभी ओवरलोड वाहन से पत्थर नीचे गिर गए.जिससे वहां से गुजर रही एक युवती बाल-बाल बच गई.आक्रोशित ग्रामीणों ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.सूचना पर
उग्र आंदोलन किया जाएगा
अप परिवहन अधिकारी रोबिन सिंह मौके पर पहुंचे और करीब 5 ओवरलोड वाहनों का ढाई लाख रुपए का जुर्माना किया. वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन से लोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, ग्रामीणों का कहना है कि ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अगर सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीणों की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा. जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- Food poisoning: एक साथ 150 लोग बनें फूड पॉइजनिंग का शिकार, राजस्थान के अलवर का है मामला, गांव में मचा हड़कंप