Sikar News: राजस्थान में सीकर जिले के रानोली कस्बे के मुख्य बाजार में एक ज्वेलर्स की दुकान का शटर तोड़कर चोरी का प्रयास करने का मामला सामने आया है. वारदात के समय दुकान के शटर की आवाज सुनकर मार्केट का चौकीदार मौके पर पहुंचा, जिसे बदमाशों ने घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए. घायल चौकीदार को सीकर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



पादरी गैंग के नकाबपोश बदमाशों के रानोली कस्बे के एक मार्केट में स्थित दुकान में चोरी की वारदात करने का प्रयास का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में करीब 5 नकाबपोश बदमाश दिखाई दे रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि तीन नकाबपोश बदमाश दुकान का शटर तोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही अन्य बदमाशों के भी हाथों में डंडे बहाने हथियार लिए हैं. 


यह भी पढ़ें- Jhalawar News: सड़क किनारे लगे बजरी के ढेर बने हादसे का कारण


वारदात में करीब पांच लोग के होने की आशंका जताई जा रही है. रानोली थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में अब घटना स्थल सहित आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है. फिलहाल घायल सुरक्षा गार्ड का सीकर के एसके अस्पताल में इलाज चल रहा है.