Sikar news: राजस्थान के सीकर जिले में 27 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली रैली को लेकर भाजपा कार्यालय में बैठक हुई. अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को लेकर रैली में पहुंचने की अपील की गई. नीमकाथाना विधानसभा प्रभारी बलवान सिंह यादव, पूर्व विधायक प्रेम सिंह बाजोर ने संबोधित किया. नीमकाथाना में आज आगामी 27 तारीख को सीकर में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैठक नीमकाथाना विधान सभा प्रभारी बलवान सिंह यादव, पूर्व विधायक प्रेम सिंह बाजोर पूर्व विधायक फूलचंद गुर्जर सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया इस दौरान बैठक में विधानसभा प्रभारी बलवान सिंह यादव ने बताया कि 27 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीकर में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान नीमकाथाना सहित सभी विधानसभाओं में बैठक आयोजित की जा रही है. नीमकाथाना से करीब 15 हजार कार्यकर्ताओं का जाने का लक्ष्य है. 


 



पूर्व विधायक प्रेम सिंह बाजोर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि राजस्थान में कांग्रेस के शासन काल से जनता दुखी है. राजस्थान महिला अत्याचार में देश में 1 नंबर पर है, 27 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में चलने के लिए सभी अपने-अपने गांव से गाडियां कर लें और गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन कार्यालय से करवा लें, वहीं आगामी 27 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीकर में किसान सम्मान निधि की राशि की किश्त भी जारी करेंगे.


यह भी पढ़ें- PM मोदी पर CM गहलोत का पलटवार, कहा- मणिपुर से तुलना करना राजस्थान के स्वाभिमान पर चोट