PM मोदी पर CM गहलोत का पलटवार, कहा- मणिपुर से तुलना करना राजस्थान के स्वाभिमान पर चोट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1790677

PM मोदी पर CM गहलोत का पलटवार, कहा- मणिपुर से तुलना करना राजस्थान के स्वाभिमान पर चोट

सीएम अशोक गहलोत की प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मणिपुर पर नहीं बोल रहे. सीएम गहलोत ने कहा कि मणिपुर के घटनाक्रम पर 77 दिन हो गए. उस पर नहीं बोल रहे. एक पूरे राज्य में आग लग रही है. आग मामूली नहीं बल्कि धधकती हुई है.

PM मोदी पर CM गहलोत का पलटवार, कहा- मणिपुर से तुलना करना राजस्थान के स्वाभिमान पर चोट

Ashok Gehlot : सीएम अशोक गहलोत की प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मणिपुर पर नहीं बोल रहे. सीएम गहलोत ने कहा कि मणिपुर के घटनाक्रम पर 77 दिन हो गए. उस पर नहीं बोल रहे. एक पूरे राज्य में आग लग रही है. आग मामूली नहीं बल्कि धधकती हुई है.  

सीएम गहलोत ने पीएम के बयान को बताया राजस्थान के स्वाभिमान पर चोट. कहा कि मणिपुर पर बयान देते वक्त उन्होंने राजस्थान का जिक्र किया. यह राजस्थान के स्वाभिमान पर चोट है. केंद्र सरकार विफल रही. मणिपुर में जो घटनाएं हो रही. उनके बारे में बयान सिर्फ औपचारिकता है. सीएम अशोक गहलोत ने कहा मणिपुर में बीजेपी की सरकार है. अगर वहां कांग्रेस की सरकार होती. तो आप कल्पना कीजिए कि यह लोग क्या–क्या करते?

प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा था

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 'अपने राज्यों में कानून व्यवस्था को और मजबूत करें. घटना चाहे राजस्थान की हो, छत्तीसगढ़ की हो या मणिपुर की हो, हम राजनीतिक विवाद से ऊपर उठकर कानून व्यवस्था और नारी के सम्मान का ध्यान रखें. किसी भी गुनहगार को बख्शा नहीं जाएगा. मणिपुर की इन बेटियों के साथ जो हुआ है, उसे कभी माफ नहीं किया जा सकता.

वहीं मिनिमम गारंटी कानून के विधानसभा से पास होने पर सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि कल जो ऐतिहासिक काम हुआ. उसके मायने आप सब लोग समझ सकते हैं. सीएम ने कहा कि परिवार के लिए आमदनी का जो कानून बना है. वह महत्वपूर्ण है. नरेगा को पीएम मोदी ने कांग्रेस के स्मारक के रूप में बताया था. वहीं नरेगा प्रधानमंत्री को बार-बार आगे बढ़ाना पड़ रहा है. इस दौरान पीसीसी प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, सह प्रभारी वीरेंद्र सिंह, अमृता धवन, काजी निजामुद्दीन, पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, महेश जोशी, परसादी लाल मीणा और टीकाराम जूली भी मंच पर मौजूद रहे.  सीएम अशोक गहलोत की प्रेस कॉन्फ्रेंस. सरकार की तरफ से सदन में लाए विधेयकों पर होगी बात. आय की गारंटी कानून को लेकर सीएम रखेंगे अपनी बात. प्रदेश के सामयिक मुद्दों और मणिपुर घटनाक्रम पर भी होगी बात.

यह भी पढ़ेंः  

Rajasthan- राजेंद्र गुढ़ा की बर्खास्तगी के बाद BJP के नेताओं का सरकार पर तंज, कहा-  ये निपटाओ अभियान कांग्रेस को निपटाएगा

मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के बयान पर गजेन्द्र सिंह शेखावत के बदले सुर, बोले- स्वागत है... भरतपुर के नेताओं को बिन पैंदे का लोटा बताया था

Trending news